________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
वळ पुं० रस्सी आदिकी ऐंठम; बट (२) लगाव; संबंध; वसीला (३) युक्ति; करामात (४) घात; दावें (५) कीना; बैर; आंट (६) हठ; जिद; आग्रह (७) गाँठ; गिलटी । [-पडाववी = बटना; ऐंठना (२) उकसाना; उभाड़ना। -रालयो- बैर रखना। वळे कवळे = युक्तिपूर्वक; कुशलतासे.] बळकवळ पुं०; स्त्री० ; न० अनुकूलता
और प्रतिकूलता; सुयोग-कुयोग (२) घात और दावपेच बळगण न० (भूतका) लगना; भूतावेश; प्रेतबाधा (२) निस्बत; लगाव; वास्ता; सरोकार (३) भूतप्रेत (४) साथ लगा हुआ काम या व्यक्ति (५) अवैध संबंध बळमणी स्त्री० अलगनी; बिलंग, वळगई अ०क्रि० लगना ; सटना; जुड़ना, लिपटना; चिमटना (२) लगा रहना; लगना (३)झगड़ा करना; उलझना। बळगाट (-3) पुं० भूतप्रेत या किसीका
लगना; छूत (२) भूतप्रेत वळगाडवं स० क्रि० 'वळगवू' का प्रेरणार्थक (२) सिर मढ़ना, डालना वळण न० देखिये 'वलण' (२) जाँधका
मूल; वाटी; उरुमूल पळतर न० मुआवज़ा; बदला बळता, वळता, वळती अ० बादमें पीछे;
फिर (२) और; अधिक वळतं वि० प्रति; विरुद्ध (२) वापसी; जवाबी (कार्ड); लोटता; उदा. 'वळतो जवाब; वळती टपाल' चळवार वि० बटवाला; ऐंठनदार वळवं अ० कि० टेढ़ा होना; मुड़ना;
झुकना (२) लोटना; वापस आना (३) मनका झुकाव होना (४) बेस्वाद होना; कसैला होना; बिगड़ना (५) सुधरना; सुधार पर आना (६) बंधना; बाँधा जाना (जूड़ा; लड़) (७) जारी होना; लगना; उदा. 'वाते वळया' (८) होना; बनना; लगना; उदा. 'शेवाळ वळवी, टोळे वळ,' (९) पलटना; बदल जाना; अच्छी दशाको प्राप्त होना; उदा. 'वळतो दहाडो, वळती वेळा' (१०) काम सरना; प्राप्ति होना। [वळता पाणी या = माटा शुरू होना(२)जोश कम होना (जवानी, रोग आदिका)। वळती वहागे= मले दिन; भाग्योदय । हगलो वळी जq = (थकान या निराशासे) निढाल होकर बैठ जाना (२) अधिक मात्रामें इकट्ठा होना -आ जाना। पाई वळवू = लौटना; वापस आना (२) कै होना (३) बेस्वाद होना; बिगड़ना.] वळामj न० विदा करना; बिदा (२) वि० पीछे हटता हुआ; कम होता हुआ
उदा० 'पाणी वळामणां थई गयां' वळाववं स० कि० वळवू', 'वाळवू' का
प्रेरणार्यक (२) बिदा करना वळावियो पुं० पथप्रदर्शक; 'गाइड' (२) रास्तेमें खोज-खबर लेनेवाला; मार्गरक्षक वळावं न० पथप्रदर्शकका काम (२) उसकी मजदूरी (३)अ.क्रि०'वाळवु'का कर्मणि वळावो पुं० देखिये 'वळावियों वळाक (०) पुं० (रास्तेका) मोड़, धुमाव (२) लिपिका मोड़
For Private and Personal Use Only