________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
( ७६ ) तज्जयावाप्तमोक्षाय, - - और अन्त में कर्मों को जीत कर मोक्ष प्राप्त किया जिन्होंने तथा
परोक्षाय कुतीर्थिनाम् । जिनका सार्वज्ञीय स्वरूप कुतीथि - मिथ्यावियों को आगम्य है वे जान नहीं पाते, ऐसे श्री वर्धमानस्वामी को नम - स्कार हो ॥ १ ॥
येषां विकचारविन्दराज्या, -- जिन जिनेश्वरों के देवचरित खिले हुए कमलों की पंक्तियों के निमित्त से ज्यायः क्रमकमलावलिं दधत्या । —अतिशय सुन्दर चरणकमल की पंक्ति तत्सादृश्य को धारण करनेवाली है
सहशैरिति सङ्गतं प्रशस्यं, -- इस प्रकार समान के साथ समानता ( सरीखों) का मेल प्रशंसनीय है । अर्थात् भगवन्तों के चरणकमल और देवरचित कमल दोनों का समान समागम अत्यन्त शोभाधारक हैं
कथितं सन्तु शिवाय ते जिनेन्द्राः । - ऐसा विद्वानोंने
कहा है । वे समस्त जिनेन्द्र भगवान् कल्याण ( मोक्ष ) के लिये हों ॥ २ ॥
कषायतापादितजन्तुनिर्वृतिं, कषाय रूप ताप पीडित प्राणियों को शान्ति
For Private And Personal Use Only
से