________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५६६
चिकित्सा-चन्द्रोदय ।
बाल लम्बे करनेके उपाय ।
(१) नीमके पत्ते और बेरके पत्ते पीसकर सिरमें लगा लो और दो घण्टे बाद धो डालो । ३१ दिनमें बाल खूब लम्बे हो जायेंगे।
(२) कलौंजीको पानीमें पीसकर, उसीसे बाल धोनेसे सात दिनमें बाल लम्बे हो जाते हैं।
(३) आमले नीबूके रसमें पीसकर बालोंकी जड़में मलनेसे बाल लम्बे हो जाते हैं।
(४) करीलकी जड़ पीसकर बालोंकी जड़में मलनेसे बाल लम्बे हो जाते हैं।
(५) नहाते समय काले तिलोंकी पत्तियोंसे बाल धोनेसे बाल लम्बे हो जाते हैं।
(६) सरोके पत्ते पाँच तोले और आमले दस तोले-दोनोंको अढ़ाई सेर पानीमें औटाओ । जब गल जाय, तिलीका तेल आध सेर ऊपरसे डाल दो और पकने दो। जब तेल मात्र रह जाय, उतारकर सबको मसल लो । दवाओंको उसीमें रहने देना । इस दवा समेत तेलके सिरमें मलनेसे बाल बढ़ते और काले होते हैं।
(७) कसूमके बीज और कसूमके पेड़की छाल - दोनोंको बराबरबराबर लेकर राख कर लो। इस राखको चमेलीके तेल में मिलाकर मल्हम-सी बना लो । बालोंकी जड़ोंमें इस मरहमके मलनेसे बाल लम्बे और नरम हो जाते हैं।
(८) भैसके दहीमें ककोड़ेकी जड़ पीसकर सिरमें लेप करनेसे और फिर सिर धोकर तेलकी मालिश करनेसे बाल खूब बढ़ जाते हैं। लेपको २।३ घण्टे रखना चाहिये और २१ दिन तक बराबर उसे लगाना चाहिये । एक मित्र इसे आजमूदा कहते हैं ।
For Private and Personal Use Only