________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मुहासोंका इलाज। (२) बेरकी गुठलीकी मींगी, मुलहटी और कूट-इनका समानसमान लेकर, पानी में महीन पीसो और मुंहपर नित्य मलो।
(३) जवासेका काढ़ा करके, उसीसे नित्य मुँह धोया करो।
(४) गायके दूधमें खुरफेके बीज पीसकर, उबटनकी तरह रोज मलो और पीछे मुंह धो लो।
(५) नरकचूर और समन्दर-भाग-दोनोंको पानीमें महीन पीसकर, उबटनकी तरह रोज़ लगाओ।
(६) थोड़ा-सा कुचला पानीमें भिगो दो । २।३ घण्टे बाद मलकर पानी-पानी छान लो और कुचला फेंक दो । फिर, सफेद चिरमिटीकी गिरी और लाहौरी नोन समान-समान लेकर, कुचलेके पानीमें पीसकर मुहासोंपर लेप करो।
(७) केवल नरकचूर पानीमें पीसकर मुहासोंपर लगाओ। (८) नीबूके रसमें पीली कौड़ी पीसकर मिला दो । जब वह सूख जाय, फिर और कौड़ी पीसकर मिला दो। जब यह पिछली कौड़ी भी सूख जाय, इस मसालेको सवेरे-शाम मुँहपर मलो। मुँह साफ हो जायगा। ___() सिरसकी छाल और काले तिल समान-समान लेकर, सिरकेमें पीसकर मुंहपर लेप करो।
(१०) कलौंजी सिरकेमें पीसकर, रातको मुँहपर लगाकर सो जाओ । सवेरे ही उठकर पानीसे धो डालो | इस उपायसे, कई दिनोंमें, मुहासे और मस्से दोनों नष्ट हो जायँगे।
(११) झड़बेरीके बेरोंकी राख कर लो। उस राखको पानीमें मिलाकर मुंहपर लेप करो।
(१२) मजीठ, लालचन्दन, मसूर, लोध और लहसनकी कोंपलइनको पानीके साथ महीन पीसकर, रातको मुहासोंपर लगाकर सो जाओ और सवेरे ही धो डालो।
For Private and Personal Use Only