________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
चिकित्सा-चन्द्रोदय । गर्भ गर्भाशयमें किस तरह रहता है ? पहलेके महीनों में जब भ्रूण छोटा होता है, उसका सिर ऊपर और धड़ नीचे रहता है; पर पीछेके महीनोंमें सिर नीचे और चूतड़ ऊपर हो जाते हैं। ६६फी सदी भ्र ण इसी तरह रहते हैं। यानी सिर नीचे और चूतड़ ऊपर रहते हैं। योनिसे पहले सिर निकलता है
और पीछे चूतड़ निकलते हैं। लेकिन जब सिर ऊपर और चूतड़ नीचे होते हैं, तब बालक चूतड़के बल होता है। कभी-कभी कन्धे, पैर या हाथ भी पहले निकल आते हैं। सिरके बल होना, सबसे उत्तम और सुखदाई है। बच्चा जनने में किन स्त्रियों को कम और किनको
जियादा पीड़ा होती है ? बच्चा जननेवालीको जच्चा या प्रसूता कहते हैं । भ्रूण या बच्चेका शरीरसे निकलकर बाहर आना “प्रसव” या “जनना" कहलाता है। बच्चा जननेमें कमोवेश पीड़ा सभीको होती है। पर नीचे लिखी स्त्रियोंको पीड़ा कम होती हैः--
(१) जो स्त्रियाँ मज़बूत होती हैं । (२) जो मिहनत करती हैं। (३) जो शान्त-स्वभाव होती हैं ।
( ४ ) जिनका वस्ति-गह्वर विशाल होता है और जिनके वस्ति गह्वरकी हड्डियाँ ठीक तौरसे बनी होती हैं।
देखा है, दिहातियोंकी हृष्ट-पुष्ट स्त्रियाँ बच्चा जननेके दिन तक खेतपर जातीं, वहाँ काम करती और सिरपर घासका बोझा लादकर घर वापस आती हैं। राहमें ही बच्चा हो पड़ता है, तो वे उसे अकेली ही जनकर, लहँगेमें रखकर, घर चली आती हैं। उन्हें विशेष
For Private and Personal Use Only