________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
४८४
चिकित्सा-चन्द्रोदय । ( ५६ ) पाढ़ और चिरचिरेकी जड़ दोनोंको जलमें पीसकर, योनिमें लेप कर देनेसे तत्काल बच्चा होता है। ___(६० ) हाथ-पैरके नाखूनों और नाभिपर, सेहुँड़के दूधका लेप करनेसे स्त्री फौरन ही बच्चा जनती है ।
(६१) फालसेकी जड़ और शालिपीकी जड़को पीसकर योनिपर लेप करनेसे मूढगर्भवती स्त्री भी सुखसे बच्चा जनती है।
(६२ ) कूट और तालीसपत्रको पानीके साथ पीसकर, कुल्थीके काढ़ेके साथ पिलानेसे सुखसे बच्चा होता है ।
(६३) बाँसकी जड़ कमरपर बाँधनेसे निश्चय ही सुखसे बालक होता है।
(६४) घरके पानी में घरका धूआँ पीनेसे गर्भ जल्दी निकलता है।
* मरा हुआ बच्चा निकालने और
गर्भ गिरानेके उपाय ।
गर्भ गिराना पाप है। o में गिराना या हमल इस्कात करना ईश्वर और राजा--
ग दोनोंके सामने महा पाप है । अगर राजा जान पाता है, Foo तो भारी दण्ड देता है और यदि राजाकी नजरोंसे मनुष्य बच भी जाता है, तो ईश्वरकी नज़रोंसे तो बच ही नहीं सकता। हमारी स्मृतियों में लिखा है, भ्रूणहत्या करनेवालेको लाखों-करोड़ों बरसों तक रौरव नरकमें रहना होता है। यहाँ यम-दूत अपराधीको घोर-घोर कष्ट देते हैं। अतः
For Private and Personal Use Only