________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
चिकित्सा-चन्द्रोदय । नोट--इस चूर्णको ऋतुकालमें, पाँच दिन तक जल या दूधसे फाँकना चाहिये। . (२) चार तोले हरड़की मींगी मिश्री मिलाकर, तीन दिन, खानेसे रजोधर्म नहीं होता । जब रजोधर्म न होगा, गर्भ भी न रहेगा।
(३) दूधीकी जड़को बकरीके दूधमें मिलाकर, तीन दिन, पीनेसे स्त्री रजस्वला नहीं होती। . (४) पुष्यार्क योगमें, धतूरेकी जड़ लाकर कमरमें बाँधनेसे कभी गर्भ नहीं रहता । विधवाओंके लिये यह उपाय अच्छा है। "वैद्यरत्न"में लिखा है:. धत्तरमूलिका पुष्ये गृहीता कटिसंस्थिता ।
गर्भ निवारयत्येव रंडा वेश्यादियोषिताम् ॥ : (५) पलाश यानी ढाकके बीजोंकी राख शीतल जलके साथ पीनेसे स्त्रीको गर्भ नहीं रहता । “वैद्यवल्लभ"में लिखा है:
राक्षांपलाशवीजस्य पीत्वाशीतेन वारिणा ।
न भ्रूणं लभते नारी श्री हस्तिकविनामतः ॥ (६) पाँच दिन तक हींगके साथ तेल पीनेसे गर्भ नहीं रहता।
(७) चीतेके पिसे-छने चूर्णमें गुड़ और तेल मिलाकर, तीन दिन तक, पीनेसे गर्भ नहीं रहता।
(८) करेलेके रसके पीनेसे गर्भ नहीं रहता।
(६) पुराने गुड़के साथ उड़द खानेसे गर्भ नहीं रहता। : (१०) जाशुकीके सूखे फल खानेसे गर्भ नहीं रहता। ., (११) ढाकके बीज, शहद और घी-इन तीनोंको मिलाकर ऋतु समयमें, अगर स्त्री योनिमें रखे, तो फिर कभी गर्भ न रहे। “वैद्यरत्न"में लिखा है - . पलाशबीजंमध्वाज्यलेपात्सामर्थ्ययोगतः .. ।
योनिमध्ये ऋतौ धत्ते गर्भ धत्ते न कर्हिचित् ॥
For Private and Personal Use Only