________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
४०६
- चिकित्सा-चन्द्रोदय । .. (१२) मालकाँगनीके पत्ते और विजयसार लकड़ी,-इन दोनोंको दूधमें पीस-छानकर पीनेसे रुका हुआ मासिक फिर खुल जाता है।
(१३) काले तिल, सोंठ, मिर्च, पीपर, भारङ्गी और गुड़--सब दवाएँ समान-समान भाग लेकर, दो तोलेका काढ़ा बनाकर, बीस दिन तक पिया जाय, तो निश्चय ही रुका हुआ मासिक खुल जाय एवं रोग नाश होकर पुत्र पैदा हो। -- (१४) योगराज गुग्गुल सेवन करनेसे भी शुक्र और आर्तवके दोष नष्ट हो जाते हैं।
(१५) अगर मासिक-धर्म ठीक समयसे आगे-पीछे होता हो, तो खराबी समझो । इससे कमजोरी बहुत होती है । इस हालतमें छातियों के नीचे “सींगी" लगवाना मुफीद है।
(१६) कपास के पत्ते और फूल आध पाव लाकर, एक हाँडीमें एक सेर पानीके साथ जोश दो । जब तीन पाव पानी जलकर एक पाव जल रह जाय, उसमें चार तोले "गुड़" मिलाकर छान लो और पीओ । इस तरह करनेसे मासिक-धर्म होने लगेगा।
(१७) नीमकी छाल दो तोले और सोंठ चार माशे; इनको कूटछानकर, दो तोले पुराना गुड़ मिलाकर, हाँडीमें, पाव-डेढ़ पाव पानी डालकर, मन्दाग्निसे जोश दो; जब चौथाई जल रह जाय, उतारकर छान लो और पीओ । इस नुसनेके कई दिन पीनेसे खून-हैज़ या रजोधर्म जारी होगा । परीक्षित है।
(१८) काले तिल और गोखरू दोनों तोले-तोले-भर लेकर, रातको हाँडीमें जल डालकर भिगो दो। सवेरे ही मलकर शीरा निकाल लो। उस शीरेमें २ तोले शकर मिलाकर पी लो । इस नुसनेके लगातार सेवन करनेसे खून-हैज़ जारी हो जायगा; यानी बन्द हुआ आर्त्तव बहने लगेगा । परीक्षित है।
(१६) मूलीके बीज, गाजरके बीज और मैंथीके बीज-इन
For Private and Personal Use Only