________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
xxxmrrrrrrrrrrrr
D
स्त्री-रोगोंकी चिकित्सा-प्रदर रोग। ३५५ शहदमें उसके लड्डू बना लो। इन लड्डुओंके खानेसे प्रदर रोग नाश हो जाता है।
(५६) दारुहल्दी, रसौत, चिरायता, अड़सा, नागरमोथा, बेलगिरी, शहद, लाल चन्दन और पाकके फूल-इन सबका काढ़ा बनाकर,
और काढ़ेमें शहद मिलाकर पीनेसे वेदना युक्त लाल और सफेद प्रदर नाश हो जाता है। ___(६०) सूअरका मांस-रस, बकरेका मांस-रस और कुलथीका रस इनमें 'दही" और अधिकतर "हल्दी" मिलाकर खानेसे वातज-प्रदर शान्त हो जाता है।
(६१) ईखका रस पीनेसे पित्तज-प्रदर आराम हो जाता है। .
(६२) चन्दन, खस, पतंग, मुलेठी, नीलकमल, खीरे और ककड़ीके बीज, धायके फूल, केलेकी फली, बेर, लाख, बड़के अंकुर, पद्माखः
और कमल-केशर-इन सबको बराबर-बराबर लेकर सिलपर पानीके साथ पीसकर लुगदी बना लो । इस लुगदीमें "शहद" मिलाकर, चाँवलोंके जलके साथ पीनेसे, तीन दिनमें, पित्तज-प्रदर शान्त हो जाता है।
(६३) मिश्री, शहद, मुलेठी, सोंठ और दही-इन सबको एकत्र मिलाकर खानेसे पित्त-जनित प्रदर आराम हो जाता है। . . :
(६४) काकोली, कमल, कमलकन्द, कमल-नाल और कदम्बका चूर्ण-इनको दूध, मिश्री और शहदमें मिलाकर खानेसे पित्तज-प्रदर आराम हो जाता है।
(६५) मुलेठी, त्रिफला, लोध, ऊँटकटारा, सोरठकी मिट्टी, शहद, मदिरा, नीम और गिलोय-इन सबको मिलाकर सेवन करनेसे कफका प्रदर रोग आराम हो जाता है।
नोट-सोरठकी मिट्टीको संस्कृतमें "गोपीचन्दन" कहते हैं । सोरठकी मिट्टी न मिले तो फिटकरी ले सकते हो । दोनोंमें समान गुण हैं।
For Private and Personal Use Only