________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
अनुक्रिया
६०
अनुतापित भूमिका, ग्रंथों का मुखबंध, आभास, वाला, कृपालु, उपकारी, दयालु, करुणातालिका, क्रमानुसार सूचीपत्र ।
युक्त, स्त्री०, अनुग्राहिका। अनुक्रिया-संज्ञा, स्त्री० (सं०) अनुक्रमण । अनुग्राही–वि० ( सं० ) अनुग्राहक, अनुक्रोश-संज्ञा, पु० (सं०) कृपा, दया, कृपालु । वि० अनुग्राह्य । अनुकम्पा, स्नेह ।
अनुचर-संज्ञा, पु० (सं० ) दास, नौकर, अनुक्षण-कि० वि० (सं० ) प्रतिक्षण, सहचर, साथी, अनुयायी, अनुगामी, भृत्य, लगातार, निरंतर, सदा, सर्वदा, नित्य, सब __ स्त्री. अनुचरी। घड़ी, सर्वक्षण।
अनुचित-वि० (सं० ) अयुक्त, नामुनाअनुग-वि० (सं० ) अनुगामी, अनुयायी, सिब, बुरा, ख़राब, अयोग्य, अनुपयुक्त, अनुकूल, मुआफ्रिक, संज्ञा, पु० सेवक, दास, नीति-विरुद्ध, रीति के विपरीत । नौकर, भृत्य, अनुचर, पीछे चलने वाला, अनुच्छ्रित-वि० (सं० ) उन्नति-रहित, जो प्राज्ञाकारी, अनुसार चलने वाला। बहुत ऊँचा न हो। अनुगत-वि० (सं० ) अनुगामी, अनुकूल, अनुज-वि० (सं.) पीछे उत्पन्न होने संज्ञा, पु० सेवक, आश्रित, शरणागत, पाछे वाला, संज्ञा, पु० छोटा भाई, स्त्री० अनुजा चलने वाला, खुशामद, “कत अनुनय " अनुज सखा सँग भोजन करहीं" अनुगत अनुबोधि"-विद्या ।
-रामा०। अनुगति-संज्ञा, स्त्री० (सं० ) अनुगमन, अनुजा-वि० स्त्री. (सं० ) संज्ञा, पीछे
अनुसरण, अनुकरण, नकल, मरण । उत्पन्न होने वाली, छोटी बहिन । " नहिं अनुगमन-संज्ञा, पु० (सं० ) पीछे चलना, मान कोऊ अनुजा तनुजा" -रामा० । अनुसरण, समान आचरण, विधवा का
अनुजाधी-वि० (सं० ) पराधीन, पाश्रित, सती होना, सदृश आचरण, सहबास, .
परतंत्र, संज्ञा, पु० दास, सेवक, नौकर । सहगमन । अनुगामी-वि० (सं०) पीछे चलने वाला,
अनुज्झित-वि० (सं० ) अविक्षत, प्रत्यक्त,
न छोड़ा हुना। समान पाचरण करने वाला, आज्ञाकारी अनुयायी, साथी, सहचर, सहकारी, अनु
अनुज्ञा-संज्ञा, स्त्री० (सं० ) श्राज्ञा, हुक्म, वर्ती, " फल अनुगामी महिपमनि "
इजाज़त, आदेश, एक प्रकार का अलंकार -रामा०।
जिसमें किसी दूषित वस्तु में कोई गुण
देखकर उसके पाने की इच्छा प्रगट की अनुगुण-संज्ञा, पु० (सं०) एक प्रकार का अलंकार जिसमें किसी वस्तु के पूर्व गुण का
जाती है। दूसरी वस्तु के संसर्ग से बढ़ना प्रगट किया
अमुज्ञात-संज्ञा, पु. ( सं०) श्राज्ञा-प्राप्त । जाय।
अनुतप्त-वि० ( सं० ) अनुशोची, अनुगृहीत-वि० (सं०) जिसपर अनुग्रह
पश्चातापविशिष्ठ, पछताने वाला। किया गया हो, उपकृत, कृतज्ञ, प्रतिपा. अनुताप-संज्ञा, पु० (सं० ) तपन, दाह, लित, आश्वासित । स्त्री० अनुगृहीता। जलन, दुःख, रंज, पछतावा, अफसोस, अनुग्रह संज्ञा, पु. (सं०) कृपा, दया, अनुशोचन, पश्चाताप । अनिष्ट-निवारण, रियायत, प्रसन्नता, अनुतापित--वि० (सं० ) पछताने करुणा।
वाला, जलन से भरा, दुःखित, अनुशोचक, अनुग्राहक-वि० (सं० ) अनुग्रह करने स्त्री० अनुतापिता।
For Private and Personal Use Only