________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
हिन्दी-गौरव-ग्रन्थमाला।
इस उत्कृष्ट ग्रंथमालाके स्थायी ग्राहकोंको नीचे लिखी इसकी सब पुस्तके पौनी कीमतमें दी जाती हैं।
सफल-गृहस्थ । अँगरेजीके प्रसिद्ध लेखक सर ऑथर हेल्प्सके निष. न्धोंका अनुवाद । इसमें मानसिक शान्तिके उपाय, कार्य-कुशलता, कुटुम्बशासन, हृदयकी गंभीरता, संयम आदि पर सुंदर विवेचन है । नया संस्करण मू. )
२ आरोग्य-दिग्दर्शन । मल-लेखक महात्मा गांधी । पुस्तक प्रत्येक गृहस्थ के लिए बड़ी उपयोगी है । पुस्तकमें हवा, पानी, खूराक, जल-चिकित्सा, मिट्टी के उपचार, छूतके रोग, बच्चोंकी सँभाल, सर्प बिच्छू आदिका काटना, डूबना या जलजाना आदि अनेक विषयों पर विवेचन है । तीसरा संस्करण मू. 10)
३ कांग्रेसके पिता मि• हम । कांग्रेसके जन्मदाता, भारतमें राष्ट्रीय भावोंके उत्पादक, मनुष्य-जातिके परम हितैषी, स्वार्थ त्यागी महात्मा मि. घुमका यह जीवन-चरित्र प्रत्येक देशभक्तके पढ़ने योग्य है । मूल्य बारह आने ।
४ जीवनके महत्त्वपूर्ण प्रश्नों पर प्रकाश । जेम्स एलनकी पुस्तकका सरल-सुन्दर अनुवाद । प्रत्येक युवकके पढ़ने लायक चरित्र संगठन में बड़ी उपयोगी पस्तक है । नया संस्करण मू० ॥-)
५विवेकानन्द (नाटक)। स्वामी विवेकानन्दने अमेरिकामें जो हिन्दूधर्मका प्रचार किया, उसका इसमें सन्दर चित्र खींचा गया है । देशभक्तिकी पवित्र भावनाओंसे यह नाटक भरा हुआ है । मू० १) रु.
६ स्वदेशाभिमान । इसमें कितने ही ऐसे विदेशी रत्न-रत्नोंकी खास खास घटनाओंका उल्लेख है, जिन्होंने अपनी मातृभूमिकी स्वाधीनताकी रक्षाके लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर संसारके सामने एक उच्च आदर्श खड़ा कर दिया है । नया संस्करण । मूल्य ।)
७ स्वराज्यकी योग्यता । स्वराज्यके विरुद्ध जो आपत्तियाँ उठाई जाती हैं उनका इसमें बड़ी उत्तमताके साथ खण्डन कर इस बातको अच्छी सरह सिद्ध कर दिया है कि भारतको स्वराज्य मिलना ही चाहिए । मू. १) रु.
८एकाग्रता और दिव्यशक्ति । इसमें दिव्यशक्ति--आरोग्य, आनन्द, सक्ति और सफलता की प्राप्तिके सरल उपाय बतलाये गये हैं। सजि०म०१।०)
For Private And Personal Use Only