________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
भारतके प्राचीन राजवंश
चन्द्रावतीके देवड़ा चौहान ।
१-मानसिंह। हम पहले उदयसिंहके इतिहासमें लिख चुके है कि मानसिंह ( मानवसिंह ) उदयसिंह का बड़ा भाई था।
२-प्रतापसिंह। यह मानवसिंहका पुत्र और उत्तराधिकारी था । इसका दूसरा नाम देवराज भी था और इसीसे इसके वंशज देवड़ा चौहान कहलाये।
३-बीजड़ ।। यह प्रतापसिंहका पुत्र और उत्तराधिकारी था। इसकी उपाधि ‘दशस्पंदन' थी।
वि० सं०१३३३ ( ई० स० १२७६ ) का इसके समयका एक लेख टोकरा ( सीरोही राज्यमें ) गाँवसे मिला है । इससे प्रकट होता है कि इसने आबूके पश्चिमका बहुतसा प्रदेश परमारोंसे छीन लिया था।
इसकी स्त्रीका नाम नामल्लदेवी था। इससे इसके ४ पुत्र हुएलावण्य कर्ण, ढुंढ (लुभा ), लक्ष्मण और लणवर्मा । इनमें से बड़े पुत्र लावण्यकर्णका देहान्त बीजड़के सन्मुख ही हो गया था।
४-लुंढ (लुंभा)।। यह बीजड़का द्वितीय पुत्र और उत्तराधिकारी था । वि० सं० १३७७ (ई० स० १३२० ) का इसके समयका एक लेख आबू परके अचलेश्वरके मन्दिरमें लगा है। इससे प्रकट होता है कि इसने चन्द्रावती और अर्बुद ( आबू ) के प्रदेशपर अधिकार कर लिया । इसके समयके वि० सं० १३७२ ( ई० स० १३१६ ) और वि० सं०
For Private and Personal Use Only