________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
भारतके प्राचीन राजवंश
वागड़के परमार ।
१-डम्बरसिंह। मालवेके परमार राजा वाक्पतिराज ( प्रथम ) के दो पुत्र हुएवैरिसिंह ( दूसरा), और डम्बरसिंह । जेष्ठ पुत्र वैरिसिंह अपने पिताका उत्तराधिकारी हुआ और छोटे पुत्र डम्बरसिंहको वागड़का इलाका जागीरमें मिला । इस इलाकेमें डूंगरपुर और बाँसवाड़ेका कुछ हिस्सा - शामिल था।
२-कडून्देव । यह डम्बरसिंहका वंशज था । वि० सं० १०२९ ( ई० स० ९७२) के करीब मालवेके परमार-राजा सीयक, दूसरे (श्रीहर्ष ) के और · कर्णाटकके राठौड़ खोहिगदेवके बीच युद्ध हुआ था। उस युद्धमें कङ्कदेवने नर्मदाके तट पर खोहिगदेवकी सेनाको परास्त किया था । उसी युद्धमें, हाथीपर बैठ कर लड़ता हुआ, यह मारा भी गया था।
३-चण्डप । यह कन्देवका पुत्र था । उसीके पीछे यह गद्दी पर बैठा ।
४-सत्यराज । यह चण्डपका पुत्र और उत्तराधिकारी था।
५-मण्डनदेव । यह सत्यराजका पुत्र था और उसके मरने पर उसकी जागीरका - मालिक हुआ । इसका दूसरा नाम मण्डलीक था।
६-चामुण्डराज। यह मण्डनका पुत्र था। उसीके पीछे उसका उत्तराधिकारी हुआ।
१७४
For Private and Personal Use Only