________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
भारतके प्राचीन राजवंश
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
जालोरके परमार ।
विक्रम संवत् १९७४ ( ईसवी सन् १९१७ ) आषाढ़ सुदि ५ का एक लेख मिला है । यह लेख जालोर के किलेके तोपखाने के पासकी दीवार में लगा है । इसमें परमारोंकी पीढ़ियाँ इस प्रकार लिखी गई हैं:१ - वाक्पतिराज |
पूर्वोक्त लेखमें लिखा है कि परमार वंश में वाक्पतिराज नामक राजा हुआ । यद्यपि मालवेमें भी राजा वाक्पतिराज ( मुञ्ज) हुआ है तथापि उसके कोई पुत्र न था । इसी लिए अपने भाईके लड़के भोजको उसने गोद लिया था । पर लेखमें वाक्पतिराज के पुत्रका नाम चन्दन लिखा है । इससे प्रतीत होता है कि यह वाक्पतिराज मालवेके वाक्पतिराज से भिन्न था ।
२ - चन्दन |
यह वाक्पतिराजका पुत्र था और उसके पीछे गद्दी पर बैठा । ३- देवराज |
यह चन्दनका पुत्र और उत्तराधिकारी था । ४- अपराजित |
इसने अपने पिता देवराजके बाद राज्य पाया । ५ - विज्जल |
यह अपने पिता अपराजितका उत्तराधिकारी हुआ । ६ - धारावर्ष ।
यह विज्जलका पुत्र था तथा उसके बाद राज्यका अधिकारी हुआ । ७-बीसल ।
धारावर्षका पुत्र बीसल ही अपने पिताका उत्तराधिकारी हुआ । इसकी रानी मेलरदेवीने सिन्धुराजेश्वर के मन्दिर पर सुवर्ण कलश चढ़ाया,
८६
For Private and Personal Use Only