SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 232
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www. kobatirth.org चूर्ण प्रकरणम् ] और मिसरी १० तोला ले कर चूर्ण बनावें । इसे दूध के साथ सेवन करनेसे वीर्यस्तम्भन होता है । पञ्चमो भागः (७८८६) स्नुक्क्षारभावित पिप्पलिः (व. से. । शोथा. ) स्नु क्षारभाविताः कृष्णाः पथ्या मूत्रेण वा युताः । योजिताः शमयन्त्याशु शोथं श्लेष्मभवं नृणाम् ॥ पीपलको स्नुक ( सेहुंड - थूहर ) के क्षारके पानीकी कई भावना दे कर सुखा लें । 1 इनके सेवन से कफजशोथ नष्ट होता है इसी प्रकार हरौको गोमूत्र की भावना दे कर सेवन करने से भी कफज शोथ नष्ट हो जाता है । (७८८७) स्नुहोयोगः ( व. से. । उदरा. ) Fast पयो भावितानां पिप्पलीनां पयोशनः । सहखमुपयुञ्जीत शक्तितो जठरामयी || पीपलोंको स्नुही ( सेंड - थूहर ) के दूधकी भावना दे कर सुखा लें । ( नित्य प्रति २, ५, ७ या अधिक पीपलोको दूधमें पका कर दूध पीना चाहिये और वे पीपल भी खा लेनी चाहियें । भूख प्यासमें केवल दूध ही पीना चाहिये । शक्ति अनुसार पीपलांकी संख्या बढ़ाते जाना चाहिये । कुल मिलाकर १००० पीपल सेवन करनी चाहियें ।) ૨૫ Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir ; ( वृ. मा. ग. नि. । वाजीकरणा; न मृ. । त. ३; व. से. । वाजीकर. ; सु. सं. । चि. अ. २६ ) स्वयं गुप्तेक्षुरकयो बजचूर्ण सशर्करम् । इनके साथ दूध पकाकर पीने से उदर रोग धारोष्णेन नरः पीत्वा पयसा न क्षयं व्रजेत् ॥ होता है। कौंच बीज और तालमखाना १-१ भाग तथा खांड २ भाग ले कर चूर्ण बनावें । २१७ (७८८८) स्वगुप्तादिचूर्णम् (ग. नि. । वाजीकरणा . ) स्वगुप्ता क्षीरकाकोली विदारी जीरकद्वयम् । तिलाः सुलुश्चिता भृष्टाः शर्कराज्यमधुप्लुतम् ॥ तच्चूर्ण प्रसृतिं लीवा गच्छति प्रमदाशतम् । कौंच के बीज, क्षीरकाकोली, बिदारीकन्द, सफेद जीरा, काला जीरा तथा छिलके रहित भुने हुवे तिल समान भाग ले कर चूर्ण बनावें और उसमें उसके बराबर खांड मिला लें । इसे घी और शहद में करने से सौ स्त्रियोंसे रमण जाती है । मिला कर सेवन करनेकी शक्ति आ मात्रा- २ पल । ( व्यवहारिक मात्रा --- २ तोले । ) (७८८९) स्वयंगुप्तादिचूर्णम् For Private And Personal Use Only इसे धारोष्ण दूधके साथ सेवन करने से शुक्र क्षीण नहीं होता । ( मात्रा-६ माशेसे १ तोला तक 1 ) पाठान्तर के अनुसार तालमखाने के स्थानपर Faster है |
SR No.020118
Book TitleBharat Bhaishajya Ratnakar Part 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNagindas Chaganlal Shah, Gopinath Gupt, Nivaranchandra Bhattacharya
PublisherUnza Aayurvedik Pharmacy
Publication Year1985
Total Pages633
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy