SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 494
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org रसप्रकरणम् ] बहेड़ा और आमलेका चूर्ण १-१ भाग मिलाकर सबको १ रोज़ बकरीके दूधमें घोटकर (१-१ माकी) गोलियां बना लें । तृतीयो भागः । इन्हें अद्रक रस में मिलाकर चाटकर ऊपर से थोड़ा ठण्डा पानी पीनेसे खांसी और स्वास नष्ट होते और विशेषतः अग्निकी वृद्धि होती है । इसे निरन्तर अधिक समय तक सेवन करनेसे वृद्ध पुरुष भी तरुणके समान शक्तिमान् हो जाता है । (४४२४) पुष्पधन्वारस: (१) ( र. र. स. अ. २७; र. चं. । वाजीकरणा . ) रम्भादे मार्क पिष्टि पक्त्वा यन्त्रे भूधरे तां पचेत । गन्धं दत्त्वा षड्गुणार्द्धं क्रमेण पश्चात्कान्तं तेन तुल्यं क्रमेण ॥ दत्त्वा खल्वे शाल्मलीयष्टितोयैः पक्षैकं तन्मर्दयेनागवल्ल्याः । नीरैर्यामं पुष्पधन्वा रसः स्या द्वलं दद्यादस्य पूर्वोक्तयुक्त्या || पुष्टिं वीर्य दीपनं सोऽत्र दद्या- न्याद्रोगान् रोगयोग्याऽनुपानैः ॥ शुद्ध स्वर्ण, शुद्ध चांदी और शुद्ध ताम्रके अत्यन्त बारीक पत्र या चूर्ण समान भाग लेकर सबको एकत्र घोटकर केलेकी जड़में रखकर उसपर कपड़मिट्टी करके उसे भूधरयन्त्र में ( १ रोज़ ) पकावें । तदनन्तर उसमें उसके बराबर शुद्ध गन्धक मिलाकर पुनः इसी प्रकार पकावें । इस प्रकार ३ बार बराबर बराबर गन्धक मिलाकर पकायें और जब ३ गुना गन्धक जारण Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir [ ४९९ ] कर चुके तो उसमें उसके बराबर कान्तलोह - भस्म मिलाकर उसे सेंभलकी मूसली और मुलैठीके काथ में १५ दिन खरल करें। तदनन्तर १ पहर पान के रस में घोटकर ३ - ३ रत्तीकी गोलियां बना लें । इसे घृत मधु और मिश्री युक्त दूधके साथ सेवन करनेसे बल वीर्य और अग्निकी वृद्धि होती है तथा रोगोचित अनुपान के साथ देनेसे अनेक रोग नष्ट होते हैं। (४४२५) पुष्पधन्वारस: (२) (भै. र. यो. र. । रसायनवाजी.; आ. वे. वि. । अ. ६९; वृ. यो. त. । त. १४७; यो त । त. ८० ) हरजभुजगलौहञ्चाभ्रकं वङ्गभस्म, कनकविजययष्टयः शाल्मलीनागवल्ल्यौ । घृतमधुसितदुग्धं पुष्पधन्वा रसेन्द्रो, रमयति शतरामा दीर्घमायुर्बलश्च ॥ पारदभस्म, सीसाभस्म, लोह भस्म, अभ्रकभस्म, बंगभस्म, धतूरे के बीज (शुद्ध), विजयसार, मुलैठी, भलकी मूसली और पान समानभाग लेकर सबका यथाविधि चूर्ण बनावें । इसे घृत मधु और मिश्री युक्त दूधके साथ सेवन करने से बल और आयुको वृद्धि होती तथा सैकड़ों स्त्रियोंसे रमण करनेकी शक्ति प्राप्त होती है। ( मात्रा - ३ रत्ती । ) १ इस प्रयोगमें योगतरंगिणीमें पारद तथा बंग नहीं हैं । वृहद्योगतरंगिणी में बंगकी जगह बीता है और धतूरे आदि ५ पदार्थोंसे भावना देनेके लिये लिखा है । योगरत्नाकरमें बंग नहीं है तथा इसका नाम ' लघुपुष्पधन्वा ' लिखा है । For Private And Personal Use Only
SR No.020116
Book TitleBharat Bhaishajya Ratnakar Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNagindas Chaganlal Shah, Gopinath Gupt, Nivaranchandra Bhattacharya
PublisherUnza Aayurvedik Pharmacy
Publication Year1928
Total Pages773
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy