SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 356
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org तृतीयो भागः । घृतमकरणम् ] पृश्निपर्णी), चोरहोली, कुटकी, संभालु, बाराहीकन्द, सौंफ, सोया, गूगल, सतावर, गिलोय ( या माझी ), दोनों प्रकारकी रास्ना, प्रसारणी, बिछाती और शालपर्णी । इनके कल्क और काथके साथ घृत सिद्ध करें । काथके लिये - सब चीजें समान -भागमिश्रित ६ | सेर | पानी ३२ सेर । शेष काथ ८ सेर | ककके लिये - सब चीजें समान -भागमिश्रित १३ तोले ४ माशे लेकर पानीके साथ पीस लें । 1 यह घृत चातुर्थिक ज्वर, उन्माद और महापस्मार नाशक तथा बुद्धि, मेधा और स्मृति - वर्द्धक एवं बालकोंकी शरीरवृद्धि करने वाला है । (४१०६) प्रपौण्डरीकार्थं घृतम् (१) (बृ. मा.; च. द. | व्रण. ) प्रपौण्डरीकमञ्जिष्ठामधुकोशीरपद्मकैः । सहरिद्रैः कृतं सर्पिः सक्षीरं व्रणरोपणम् ॥ काथ- पुण्डरिया, मजीठ, मुलैठी, स्वस, पद्माक और हल्दी समान -भाग- मिश्रित ४ सेर [३६१] लेकर ३२ सेर पानीमें पकावें । जब ८ सेर पानी शेष रह जाय तो छान लें । Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir कल्क – उपरोक्त समस्त चीजें समान भाग मिश्रित १३ तोले ४ माशे लेकर सबको पानीके साथ पीस लें । विधि --- काथ, कल्क और २ सेर दूध तथा २ सेर घृतको एकत्र मिलाकर पकावें जब घृतमात्र शेष रह जाय तो छान लें । (४१०७) प्रपौण्डरोकार्थं घृतम् (२) ( वं. से. । मुखरो. ) काथ, कल्क और २ सेर घृतको एकत्र प्रपौण्डरीकमधुकत्रिफलोत्पलसाधितम् । मिलाकर पकावें । तैलं घृतं वा वातघ्नं शीतादेः संप्रशस्यते ॥ यह घी ( लगाने और खानेसे ) व्रण भर जाते हैं । पुण्डरिया, मुलैठी, हर्र, बहेड़ा, आमला और नीलोत्पल के काथ तथा कल्कसे सिद्ध तैल या घृत शीताद आदि मसूढ़ों के रोगों में हितकर है । यह Sagar है। काथके लिये- सब चीजें समान - भागमिश्रित ४ सेर । पाकार्थ जल ३२ सेर । शेष काथ ८ सेर । 1 कल्क के लिये -- सब चीजें समान भाग मिश्रित १३ तोले ४ माशे । सबको २ सेर घीमें मिलाकर पकावें । इति पकारादिष्टतमकरणम् । For Private And Personal Use Only
SR No.020116
Book TitleBharat Bhaishajya Ratnakar Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNagindas Chaganlal Shah, Gopinath Gupt, Nivaranchandra Bhattacharya
PublisherUnza Aayurvedik Pharmacy
Publication Year1928
Total Pages773
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size15 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy