SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 609
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir भारत-भैषज्य-रत्माकरः [ ककारादि कपासके बीज ( बिनौले ) की मींगी, दाल- कुलक ( कुचला, पटोल या मरवा ) की चीनी, नागरमोथा और चमेलीकी कलियां समान | जड़की नस्य देनेसे काल के समान भयंकर सर्प का भाग लेकर बारीक चूर्ण करके गरम पानीमें पीसें | विष भी नष्ट हो जाता है । और उसे कपड़े में रख कर निचोड़ लें। इसकी (९४६१) कुष्माण्डादिनस्यम् नस्य लेने से समस्त प्रकार के शिरशूल नष्ट (वै. म. र. | पट. १) होते हैं। कूष्माण्डपुष्पस्वरसेन नस्यं (९४५५) कुङ्कुमादिनस्यम् सविश्वसारेण कृतं ज्वरघ्नम् । (प. से. । शिरोरोगा.) वातात्मजेनाहृतमौषधं तद्रामानुजस्येव नयेत्पबोधम् ।। शर्कराकुङ्कम द्राक्षा चतुर्थांशेन निक्षिपेत् । पेठे के फूलों के रसमें सोंठका ( लाद्रकका ) नवनीते ततस्तेन कृत्वैक्य नस्यमाचरेत् ॥ | रस मिलाकर नस्य देने से ज्वर नष्ट होता है। नस्यमेतत्पशंसन्ति सूर्यावर्ता भेदके । (९४६२) कृतमालादिनस्यम् शिरोरोगे परं वापि वातपित्तसमुद्भवे ॥ (व. से. । शिरोरोगा.) ___ खांड, केसर और द्राक्षा ( मुनक्का ) १-१ भाग ले कर बारीक पीस लें और फिर उसमें १२ कृतमालपल्लवरसैः खर मअरीमूलकल्कनवनीतम् । भाग मक्खन मिला लें। नस्येन जयति नियत इसकी नस्य लेनेसे सूर्यावर्त, अर्धावभेद तथा / सूर्यावर्त सुदारुणं पुंसाम् ॥ वातपित्तज शिरोरोगों का नाश होता है। छोटे अमलतासके पत्तों के रसमें अपामार्गकी (९४६०) कुलकमूलनस्यम् जडको बारीक पीस कर उसमें नवनीत (मक्खन) ( व. से. । विषा.) मिलाकर नस्य देने से भयंकर सूर्यावर्त रोग भी कुलकमूलनस्येन कालदष्टोऽपि जीवति ॥ । अवश्य नष्ट हो जाता है । इति ककारादिनस्यमकरणम् For Private And Personal Use Only
SR No.020114
Book TitleBharat Bhaishajya Ratnakar Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNagindas Chaganlal Shah, Gopinath Gupt, Nivaranchandra Bhattacharya
PublisherUnza Aayurvedik Pharmacy
Publication Year1985
Total Pages700
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy