________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
(६९८ )
अष्टांगहृदय ।
अ.३ .
शंकर स्वेद से स्विन्न करके निरूहण देवै ।। प्रवाहिकादि में पिप्पल्यादि। और जाङ्गल मांसरसके साथ भोजन करके | पिप्पलीदाडिमक्षारहिंगुशुठयम्लवेतसान् । मेनफल, पीपल, और देवदारु इनके साथ ससैधान्पिवेन्मद्यैः सर्पिषोष्णोदकेन वा। सिद्ध किये हुए तेल से अनुवासन करै ।। प्रवाहिकापरिखावे वेदनापरिकर्तने १५ ॥ फिर वातनाशक तेलों से रोगी को स्निग्ध
अर्थ-पीपल, अनार, जवाखार, हींग,
सोंठ, अम्लवेत और सेंधानमक इनको मद्य, करके तीक्ष्ण विरेचन द्वारा शोधन करै ।
घी वा उष्णोदक के साथ पीने से प्रवाहिका, ___ आध्मान में कर्तव्य ।
परिस्राव, वेदना और परिकर्तन रोग दूर बहुदोषस्य रूक्षस्य मंदाग्नेरल्पमौषधम् १० सोदावर्तस्यचोत्लेश्यदोषान्मार्ग निरुपातैः ।
होजाते हैं। भ्रंशमाध्मापयन्नाभि पृष्ठपार्श्वशिरोरुजम् ॥ |
कुपितवात के कर्म । श्वास विण्मूत्रवातानां सङ्गं कुर्याच्च- पीतौषधस्य वेगानां निग्रहान्मारुतादयः। .
दारुणम् ।। कुपिता हृदयं गत्वा घोरं कुर्वति दृग्रहम् ॥ अभ्यंगस्वेदवादिसनिरूहानुवासनम् १२ हिमापार्यरुजाकासदैन्यलालादिविभ्रमैः उदावर्तहरं सर्व कर्माध्मातस्य शस्यते। जिहां खादति निःसंशोदतान्कटकटाययन् ।
'अर्थ-प्रवल दोषों से आक्रांत, रूक्ष, अर्थ-पीत औषध का वेग रोकने से मन्दाग्नि वाला रोगी जब उदार्वत रोग से | वातादि दोष कुपित होकर और हृदय में भी पीडित हो उसको अल्प मात्रा में विरेचन जाकर हृद्ग्रह, हिमा, पार्श्ववेदना, खांसी, औषध देने से वह दोषों को उत्क्लेशित | दीनता, लालास्राव और नेत्रविभ्रम आदि करके दोषों के निकलनेके मार्ग को रोककर भयंकर रोगों को उत्पन्न कर देते हैं । रोगी नाभिप्रदेश में अत्यन्त अफरा, पीठ पसली बेहोश होकर जिह्वा को चबा जाता है और मस्तक में वेदना, वास तथा मल मूत्र | दांतों को किटकिटाता है । कौर वायु की अत्यन्त विवद्वता उत्पन्न कर उक्तअवस्था में वमनप्रयोग । देती है । इस में अभ्यङ्ग, स्वेद, वादि, | न गच्छेद्विभ्रमं तत्र वामयेदाशु तं भिषक् । निसहरण, अनुबासन तथा सब प्रकार के मधुरैः पित्तमूर्ति कटुभिः कफमूर्छितम् ॥ उदावर्त नाशक उपाय करना उत्तम है। पाचनीयैस्ततश्चास्य दोषशेषं विपाचयेत्। शूलनाशिनी यवागू ।
कायाऽनि च बलं चास्य.
क्रमेणाऽभिप्रवर्तयेत् ॥ १९ ॥ पञ्चमूलयवक्षारवचाभूतिकसैंधवैः ॥१३॥ यवागूः सुकृता शूलविवंधानाहनाशनी ।
अर्थ-ऐसी अवस्था उपस्थित होने पर अर्थ-पंचमूल,जवाखार, बच, अजवायन |
वैद्यको उचित है कि अपने संशय को दूर और सेंधानमक इनके साथ पकाई हुई यवा. कर के शीघ्रही वमन करावै । पित्तमूच्छित गू सेवन करने से शूल, विबंध और आनाह रोगी को मधुर द्रव्यों से और कफमूच्छित रोगों को दूर करदेती है।
| रोगी को कटु औषधों से वमन करावै ।
For Private And Personal Use Only