________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www. kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१२२६)
अष्टांगहृदये ।
अ० २८
होजाता है । यह रक्त शरीर का आधार है, | होती है । यथा, वक्रगति, ऋजुगति, तिरक्तका आधार पित्त है और पित्त का आ- र्यक्गति, ऊर्ध्वगति और अधोगति । धार अग्नि है, इसलिये हितकारी अन्नपान शल्यके जाननेकी रीति । से अग्निकी विशेष रूपसे रक्षा करनी ध्यामं शोफ रुजावंतं स्रवतं शोणितं मुहुः १॥ चाहिये. क्योंकि अग्निही रक्तकी उत्पत्तिका | अभ्युद्गतं बुद्बुदवत्पिटिकोपचितं व्रणम् । मूलकारण है।
मृदुमांसं विजानीयादतःशल्यं समासतः ॥
अर्थ-शरीर के अबयवमें उस व्रण के रोगों के स्वस्थानमें जाने के लक्षण । प्रसन्नवणेंद्रियमिद्रियार्था
भीतर शल्य जानना चाहिये जो सामान्य निच्छंतमव्याहतपक्तवेगम् ।
रीतिसे श्यामवर्ण, सूजनयुक्त, वेदनायुक्त, सुखान्वितं पुष्टिबलोपपन्न
बारवार रुधिर झरता हो । फूलकर ऊंचेको विशुद्धरतं पुरुष वदंति ॥ ५३॥ उठा हुआ । छोटी छोटी फुसियोंसे व्याप्त
अर्थ-जिस व्यक्तिका रक्त विशुद्ध हो | तथा कोमल मांससे युक्त हो । जाता है उसके शरीर का रंग और इन्द्रियां त्वचा और मांसगतशल्यके लक्षण । संपूर्ण निर्मल होजाती हैं, इन्द्रियों के दर्शन | विशेषात्त्वग्गते शल्ये विवर्णः कठिनायतः । स्पर्शनादि विषयों में अभिलाषा उत्पन्न होती | शोको भवति मांसस्थे चोष शोफो विवर्धते। है, अग्निमें पाचनशक्ति बढजाती है तथा
पीडनाक्षमता पाकः शल्यमार्गो न रोहति ।
___ अर्थ-जो शल्य त्वचामें हो तो विवर्ण, सुख, स्वच्छन्दता, शरीर में पुष्टाई और
कठोर और लंबी सूजन होती है । मांसमें बलका संचय होता है।
प्रविष्ट होगया हो तो सर्वांग में तीन दाह, इतिश्री अष्टांगहृदये भाषाटीकायां सूजनका बढाव, असह्य दर्द, पाक होता है ... सप्तविंशोऽध्यायः । तथा व्रणका मुख पुरता नहीं है ।
पेशी, स्नायु और सिरागतशल्य ।
पेश्यतरगते मांसप्राप्तवच्छ्वय) विना ४॥ अष्टाविंशोऽध्यायः । | आक्षेपः स्नायुजालस्य संरंभस्तंभवेदनाः।
स्नायुगे दुर्हरं चैतत् सिराध्मानं सिराश्रिते ॥
अर्थ-पेशीगतशल्य के लक्षण भी मांस अथाऽतः शल्याहरणाविधिमध्याय- गतशल्य के से होते हैं । अंतर यही है कि
व्याख्यास्यामः। इसमें सूजन नहीं होती है । स्नायुगत शल्य अर्थ-अब हम यहां शल्यके निकालने ।
में सब नसें खिंच जाती है । क्षोभ, स्तब्धता की विधि वाले अध्याय की व्याख्या करेंगे। |
। और बेदना होती है, यह शल्य बडी कठि शल्योंकी पांचगति । "वक्रर्जुतिर्यगूर्वाधाशल्यानां पंचधा गतिः ।
नता से निकलने में आता है । शिरागतशल्य __ अर्थ-शल्यों की गति पांच प्रकार की में नसें फूल जाती हैं।
For Private And Personal Use Only