________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
मकबर की धार्मिक नीति
133
सहिष्णुता वीर समान व्यवहार की नीति को कार्यान्वित किया । ७. हिन्दुओं का मुगल साम्राज्य को सहर्ष स्वीकार करता :
-
-
-
-
-
-
-
अकबर नै प्रत्येक पत्र में हिन्दुओं के साथ सइव्यवहार किया । हिन्दुओं पर लगे अनेक अनुचित करों को हटा दिया क्योंकि उसका कल्ला! था कि सभी मनुष्यों से अच्छे सम्बन्ध रखना मेरा कर्तव्य है। उसने अपने । शासन काल में इस बात की अनुमति दे दी थी कि यदि कोई ऐसा हिन्दु । जिसको क पूर्वक मुसलमान बना लिया गया था, फिर अपने पूर्वजों का । धर्म ग्रहण करना चाहता हो तो उसे अपने का में जाने दिया जाये । हिन्दुओं पर कुरान के नियमो बार कुरान के अनुसार शासन करने की नीति त्याग दी गई । हिन्दू लेखा - जोखा और हिसाव किताव में बड़े दा होते थे, उतरव सुलतानों के शासन काल में वे केवल राजस्व विभाग के छोटे सामान्य कर्मचारी के पद पर की नियुक्ति होते । राज्य के अंधे पर्दा पर मुसलमानों के स्काधिकार को त्याग कर हिन्दुओं। को योग्यता व निष्पाता से प्रतिभा के वाधार पर शासन में नियुक्त करने से हिन्दू कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि हो गई । साम्राज्य के १३७ मनसबदारों में से १५ मनसबदार हिन्दू थे वार ६ से बकि प्रान्तों के दीवान हिन्दु थे । परिणाम स्वरूप हिन्दुओं ने अपनी स्वामिभक्ति ददाता वोर ईमानदारी से मुगल साम्राज्य के प्रशासन में महत्व पूर्ण योग दिया । टोडरमल इसका उदाहरण है।
बकबर नै कैलो, पैसा और मेड़ों के मांस का प्रयोग बन्द करवा दिया था । हिन्दु साहित्य स्व संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से उसने गों का फारसी में नुवाद करवाया । रामायण, महाभारत, वेद वादि का फारसी में अनुवाद हुवा । बीरबल, मानसिह बार बद्धरहीम खानखाना जैसे योग्य हिन्दी कवियों को उसने प्रश्य दिया ।
अकबर के हन कार्यों से हिन्दू जो कि वमी तक मुगओं को विदेशी
For Private And Personal Use Only