________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
५७
अगरोहा और उसकी प्राचीनता रिसालू खेड़ा है । कहा जाता है, कि अगरोहा के राजा हरभजशाह की कन्या शीलादेवी तथा रिसालू की अद्भुत गाथा इसी स्थान के साथ सम्बन्ध रखती है । इसीके पड़ोस में सतियों की अनेक समाधे हैं। मुख्य सती शीलादेवी थी । इन सतियों को अग्रवाल लोग पूजते हैं, और दूर. दूर से अग्रवाल यात्री इनके दर्शनों के लिए पधारते हैं ।
For Private and Personal Use Only