________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
पांचवां परिशिष्ट
मध्यकाल में अग्रवाल जाति
अग्रवालों के प्राचीन इतिहास पर हम विस्तार से विचार कर चुके हैं । अग्रवाल जाति की उत्पत्ति किस प्रकार हुई, महाराज अग्रसेन कौन थे, उनका वंश कौनसा था, अगरोहा पर किन विदेशियों के आक्रमण हुवे - आदि सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों की हमने विशदरूप से विवेचना की है । अगरोहा के पतन के बाद वहां के निवासी अग्रवाल लोग धीरे धीरे अन्य स्थानों पर बसने लगे । पहले उन्होंने अमरोहा के समीप ही अठारह बस्तियां बसाई, फिर वहां से भी अन्यत्र जाकर बसने शुरू हुवे, और धीरे धीरे उत्तरी भारत के प्रायः सभी प्रदेशों में फैल गये ।
अग्रवालों का राजनीतिक इतिहास तो तभी समाप्त हो गया था, जब आग्रेय गण भारत के साम्राज्यवादी नरेशों के अधीन हुवा था । इसके
For Private and Personal Use Only