________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
अग्रवाल जाति का प्राचीन इतिहास
पहिला परिशिष्ट
महालक्ष्मी व्रत कथा
( अमवैश्य वंशानुकीर्तनम् )
[ इस हस्तलिखित ग्रन्थ के पहले १२ पृष्ठ या ६ बर्के उपलब्ध नहीं हो सके हैं। कुल १२ पृष्ठ- -१३ से २४ तक. -प्राप्त हुवे हैं। नीचे जो श्लोक दिये जाते हैं, उनमें संस्कृत व्याकरण की अनेक गल्तियां हैं । उन्हें शुद्ध करने का प्रयत्न नहीं किया गया । ये सब अशुद्धियां मूलग्रन्थ में हैं। जिस महानुभाव ने अग्रवैश्यवंशानुकीर्तनम् की यह प्रति नकल की, उन्होंने सावधानी से कार्य लिया प्रतीत नहीं होता ।
For Private and Personal Use Only