________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
बारहवां अध्याय अगरोहा का पतन और अन्त साम्राज्यवाद के युग से पूर्व जब भारत में बहुत से छोटे-छोटे गणराज्य थे, तब आग्रेय गण भी उनमें से एक था। उस पर पहला साम्राज्यवादी आक्रमण मेसीडोन के राजा सिकन्दर द्वारा हुवा । मगध व मध्यदेश के शक्तिशाली सम्राट पश्चिम में इतनी दूर तक विजय नहीं कर सके । महापद्मनन्द जैसा 'सर्वक्षत्रान्तकृत्' राजा भी इतनी दूर तक अपने साम्राज्य का विस्तार नहीं कर सकता था। उसके साम्राज्य की पश्चिमी सीमा गङ्गा तक ही थी। आग्रेय तथा पंजाब के अन्य गण-राज्यों को पहले-पहल सिकन्दर के ही आक्रमणों का सामना करना पड़ा था। हम प्रदर्शित कर चुके हैं, कि अन्य गणों के साथ आग्रेय या अगलस्सि भी सिकन्दर द्वारा परास्त हुवा और मेसिडोनियन साम्राज्य के आधीन हो
For Private and Personal Use Only