________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
१०९
राजा अग्रसेन का वंश तृणबिन्दु के तीन पुत्र भी थे । उनमें सबसे बड़े का नाम विशाल था।' इस प्रकार भागवत के अनुसार धनद और विशाल समकालीन थे। सम्भवतः भागवत का धनद और उरुचरितम् तथा अन्य अनवाल किंवदन्तियों का धनपाल एक ही व्यक्ति है । मैं जानता हूं, कि भागवत के इस धनद का अर्थ कुबेर किया जाता है । अन्य पुराणों में कुबेर को इलविला का पुत्र भी लिखा गया है । पर यह बात ध्यान में रखनी चाहिए, कि कुबेर धन का देवता है । जिस प्रकार महालक्ष्मी धन की देवी है, वैसे ही कुबेर धन का मुख्य देवता है । सन् १८८९ में अगरोहा की जो खुदाई हुई थी, उसमें जो मूर्ति सब से महत्त्व की प्राप्त हुई थी, वह कुबेर की थी। इससे सूचित होता है कि अगरोहा के निवासी महालक्ष्मी के समान कुबेर के भी उपासक थे। इस दशा में यदि धनपाल धनद और कुबेर एक ही हों, तो कोई आश्चर्य नहीं। ___ उरुचरितम् में जो यह लिखा गया है, कि धनपाल के वंशज नेमिनाथ ने नयपाल या नेपाल बसाया, वह शायद ठीक नहीं है। अन्य पुराणों के अनुसार नेपाल इक्ष्वाकु के पुत्र निमि ने बसाया था। उरुचरितम् को नाम साम्य के कारण यह भूम हुवा प्रतीत होता है।
1. भागवत पुराण IX, 2, 33 2. Pargiter-Ancient Indian Historical Tradition. p. 95
For Private and Personal Use Only