________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
६६४ भक्ष्याभक्ष्य विचार । ताल, संखिया, धतूरा आदि जहरीली और नशीला चीजे अभक्षय हैं; क्योंकि इनके खानेसे पेटके कीड़े मर जाते हैं, शरीर शिथिल हो जाता है और आदमी बेसुध सा हो जाता है। इस लिये शौक या बल प्राप्तिके लिये इन्हें नहीं खाना चाहिये-दवाके लिये खा सकते हैं। नशोंका व्यसन बड़ा ही बुरा होता है। इससे इस लोकमें भी बुराई होती है और परभवमें भी। अकसर स्त्रियाँ बच्चोंको नींद आनेके लिये थोड़ी सी अफ़ीम खिला दिया करती हैं ; पर इससे बच्चोंको कुछ फायदा नहीं पहुंचता, उलटी हानि होती है। साथ ही कहीं भूलसे उसने पुड़िया उठाकर खाली, तो जान जानेका डर होता है। इस लिये इसका ध्यान रखना चाहिये, कि स्त्रियाँ इस कामको न करें।
१२, ओले-आकाशसे जो वर्षाके पानीके साथ ओले गिरते हैं, वे भो बर्फ की तरह अभक्ष्य हैं।
For Private And Personal Use Only