________________
कुष्ट
क्रुष्ट - I सं० (वि०) 1 बुलाया हुआ, आहूत 2 फटकारा हुआ, डाँटा हुआ II ( पु० ) 1 रोदन 2 शोर
क्रूज़र -अं० ( पु० ) हल्का और द्रुतगामी युद्ध का जहाज़ क्रूड - अं० (वि०) I कच्चा (जैसे- कच्चा तेल ) II भोंडा क्रोम क्रूम-अं० (पु० ) क्रूर - सं० (वि०) 1 निर्दय, संगदिल 2 निर्मम एवं हिंसक कार्य करनेवाला 3 नीच, बुरा 4 कठिन, कड़ा। कर्म 1 घोर भयावना कर्म 2 दूसरों को दुःख पहुँचानेवाला काम; कर्मा (वि०) क्रूर कर्म करनेवाला; ~ता (स्त्री०) 1 क्रूर होने की अवस्था 2 कठोर तथा बुरे काम करने की क्षमता 3 दुष्टता क्रूराकृति-सं० (वि०) डरावनी सूरतवाला क्रूरात्मा - सं० (वि०) 1 कठोर स्वभाववाला 2 दुष्ट प्रकृति का क्रूस-अं० ( पु० )
= क्रास
क्रूसेड -अं० (पु०) जिहाद, धर्मयुद्ध
क्रेटर-अं० (पु० ) 1 गड्ढा 2 ज्वालामुखी विवर
185
क्रेडिट-अं० ( पु० ) 1 साख 2 उधार 3 जमा खाता क्रेता-सं० ( पु० ) खरीदनेवाला, ख़रीददार क्रेन-अं० (पु० ) 1 उत्तोलक, ऊँटड़ी क्रेप - अं० ( पु० ) एक प्रकार का कपड़ा क्रेय सं० (वि०) खरीदने योग्य क्रोड़-सं० (पु० ) 1 गोद, अंक 2 वक्षःस्थल 3 पेड़ के तने का खोखला भाग 4 वस्तु के बीच का भाग। पत्र (पु० ) सामयिक पत्र के साथ छपा अतिरिक्त पत्र कोड़ीकरण - सं० ( पु० ) गोद में लेना क्रोध - सं० ( पु० ) गुस्सा (जैसे- क्रोध में आना) । मूर्छित (वि०) क्रोध में आपे से बाहर; वर्जित (वि०) क्रोधरहित
क्रोधांध-सं० (वि०) अति कुपित क्रोधाकुल-सं० (वि०) क्रोधित क्रोधाग्नि-सं० (स्त्री०) क्रोध की आग क्रोधातुर-सं० (वि०) क्रोधित
क्रोधावेश - सं० (पु० ) क्रोध का जोर क्रोधित-सं० (वि०) क्रोध से भरा, क्रुद्ध क्रोधी-सं० (वि०) गुस्सा करनेवाला, गुस्सावर क्रोम, क्रोमियम-अं० (पु० ) रासायनिक धातु-तत्त्व क्रोमोसोम-अं० (पु०) गुणसूत्र क्रोश-सं० ( पु० ) 1 रोना 2 चिल्लाना 3 कोस । विक्रय ( पु० ) चिल्लाकर बेचना; ~विक्रेता (पु० ) चिल्ला-चिल्लाकर बेचनेवाला क्रोशन सं० (पु० ) 1 चिल्लाने का भाव 2 चिल्लाहट क्रोशिया - फ़ा० ( पु० ) हाथ की सहायता से मोजे, गंजी आदि बुनने की लोहे की सलाई, हाथ में लेकर बुनाई करनेवाली तीली
=
क्रौंच सं० (पु० ) 1 कराँकुल 2 कुररी (पक्षी) क्लच - अं० (पु० ) शिकंजा, मोटरगाड़ी का क्लच क्लब - अं० ( पु० ) मनोरंजन समिति
क्लर्क - अं० (पु० ) हिसाब-किताब एवं पत्राचार करनेवाला कर्मचारी, लिपिक, बाबू
क्लर्की-अं० + हिं० (स्त्री०) 1 लिपिक का कार्य 2 क्लर्क का
=
क्वारछल
3 हतोत्साह 4 मुरझाया हुआ (जैसे- प्यास से क्लांत होना) क्लांति-सं० (स्त्री०) शिथिलता, थकावट क्लाइमेक्स-अं० (पु० ) चरमावस्था, चरमसीमा क्लाक-अं० (पु० ) बड़ी दीवार घड़ी क्लाथ-अं० (पु०) कपड़ा। बाइंडिंग (स्त्री०) कपड़े से ज़िल्द चढ़ाना
क्लास - अं० (पु० ) 1 दरजा 2 श्रेणी 3 वर्ग, कक्षा रूम (पु० ) कक्षा
क्लासिकल अं० 1 साहित्य-कला से संबद्ध 2 पुरातन क्लिनिक अं० (पु० ) 1 निदानशाला 2 चिकित्सालय क्लिन्न-सं० (वि०) नम, आर्द्र, गीला (जैसे- ~ हृदय) क्लिप - अं० (स्त्री०) बालों, काग़ज़ों आदि को दबाए रखनेवाला एक उपकरण, पंजा (जैसे- क्लिप में काग़ज़ लगाना, बालों में क्लिप लगाना)
क्लियरेंस-अं० (स्त्री०) निकासी। ~सेल (स्त्री०) निकासी बिक्री
क्लिशित-सं० (वि०) क्लेशयुक्त, पीड़ित क्लिष्ट - सं० (वि०) 1 कष्ट में पड़ा हुआ 2 कठिन, दुरुह, दुर्बोध 3 क्षतिग्रस्त । ~ कल्पना (स्त्री०) असाध्य कल्पना क्लीयरिंग-अं० (स्त्री०) (चेक का) समाशोधन क्लीव-सं० (वि०) 1 नपुंसक, नामर्द 2 कायर, डरपोक । ~ता (स्त्री०) नपुंसकता 2 कायरता
क्लेद - सं० (पु० ) 1 गीलापन, नमी 2 पसीना क्लेदक-सं० (वि०) 1 गीला करनेवाला 2 पसीना लानेवाला क्लेदन -सं० (पु० ) 1 गीला करना 2 पसीना लाना क्लेम-अं० (पु०) दावा
क्लेश-सं० (पु० ) 1 दुःख, पीड़ा 2 चिंता, संताप (जैसे-क्लेश करना) । ~कर (वि०) क्लेश उत्पन्न करनेवाला, क्लेशी क्लेशित -सं० (वि०) 1 अत्यंत दुःखी 2 द्रवित क्लेशी-सं० (वि०) 1 दुःख देनेवाला 2 क्षतिकारक क्लेष्टा - सं० (पु० ) कष्ट पहुँचानेवाला
क्लैव्य-सं० (पु० ) 1 नपुंसकता 2 भीरुता. कायरपन कलोक रूम - अं० ( पु० ) सामान घर
क्लोम - सं (पु० ) 1 दाहिना फेफड़ा 2 (मछली का) गलफड़ा क्लोरीन - अं० (पु०) एक खट्टी गैस
क्लोरोफार्म - अं० (पु० ) मनुष्य को बेहोश करने हेतु दी जानेवाली एक तरल औषधि
क्वचित्-सं० ( क्रि० वि०) शायद ही कहीं-कहीं, कोई क्वण-सं० (पु० ) 1 वीणा की झंकार 2 ध्वनि क्वथ-सं० (पु० ) काढ़ा, क्वाथ
क्वथन - सं० (पु० ) 1 काढ़ने का काम 2 औटाने का काम क्वथनांक-सं० (पु० ) उबलने तक का बिंदु या मात्रा (जैसे- क्वथनांक पर तापक्रम आ जाना)
पद
क्लांत-सं० (वि०) 1 थका हुआ, शिथिल 2 क्षीणकाय
क्वाँर - बो० (पु० ) कुआर (आश्विन) का महीना क्वाँरा - (वि०) = क्वारा, अविवाहित क्वाँरी - (स्त्री०) अविवाहिता कन्या
क्वाथ - सं० (पु० ) 1 काढ़ा, जोशाँदा 2 दुःख 3 व्यसन, लत क्वारंटाइन - अं० (पु० ) संगरोध, छूतरोग से पीड़ित व्यक्तियों को अलग रखने का प्रबंध
क्वारछल, क्वारपन - (पु० ) अविवाहित अवस्था, क्वारापन ।