SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 218
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ FFFFFFFFFFFFFFFFFFFFE ॐ ठीक हुआ। उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले गये, यह अच्छा हुआ। इस प्रकार, किसी के न में पूछने पर भी आदेश-उपदेश अथवा कथन करते हुए, मन-वचन-काय से मिथ्या आचरण करने वाले अनार्य, अकुशल, मिथ्यामतों का अनुसरण करने वाले मिथ्या भाषण करते हैं। ॐ ऐसे मिथ्याधर्म में निरत लोग ही मिथ्या कथाओं में रमण करते हुए, नाना प्रकार के असत्य का सेवन करके सन्तोष का अनुभव करते हैं। 14341 %%%%%%%~~~弱弱弱弱弱弱弱 महामतिभिर्निष्ठ्यूतं देवदेवैर्निषेधितम्। असत्यं पोषितं पापैर्दुःशीलाधमनास्तिकैः॥ (ज्ञा. 9/39/569) जिस असत्य वचन को बुद्धिमान मनुष्यों ने फेंक दिया है- उसका परित्याग कर 卐 दिया है- तथा जिसका जिनेन्द्रदेव के द्वारा निषेध किया गया है, उसका पोषण पापी व दुष्ट 卐 स्वभाव वाले निकृष्ट नास्तिक जनों ने ही किया है। (हिंसा और पटिंग्रह) 今頃弱弱弱弱虫$$5$$$$$$$$$$$$$弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱弱 [जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु धन-धान्य व सम्पत्ति आदि का अर्जन करना होता है। वहां卐 ": अहिंसा-धर्म के आराधक को कुछ विवेक रखना अत्यावश्यक है, अन्यथा उसे हिंसा-दोष का पात्र होना पड़ेगा। ॐ अर्थोपार्जन में तीव्र आसक्ति 'हिंसा' को ही फलित करेगी। इसी तरह, चोरी या लूट-मार कर सम्पत्ति बटोरना आदि) जकार्य भी 'हिंसा' को ही प्रतिबिम्बित करेंगे। इस सन्दर्भ में जैन आचार्यों के जो उपादेय वचन हैं, उन्हें यहां प्रस्तुत卐 किया जा रहा है:-] FO हिंसा और परिग्रह : परस्पर-सम्बद्ध (435) हिंसापर्यायत्वात् सिद्धा हिंसाऽन्तरङ्गसङ्गेषु। बहिरङ्गेषु तु नियतं प्रयातु मूर्छव हिंसात्वम्॥ __(पुरु. 4/83/119) सभी (मूर्छा-जनित) अन्तरङ्ग परिग्रह आत्म-स्वभाव के घातक होने के कारण है 'हिंसा' रूप पर्याय ही हैं, अत: अन्तरंग परिग्रहों में हिंसा स्वयंसिद्ध है। बहिरंग परिग्रहों में है भी आत्मा-स्वभाव-विघातक ममत्व-भाव कारण रूप से विद्यमान है, अत: वहां भी । 'हिंसा' है। इस प्रकार 'मूर्छा' ही हिंसा रूप सिद्ध होती है। E EEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEEN [जैन संस्कृति खण्ड/190
SR No.016129
Book TitleAhimsa Vishvakosh Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSubhadramuni
PublisherUniversity Publication
Publication Year2004
Total Pages602
LanguageHindi
ClassificationDictionary & Dictionary
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy