________________
स्वसमय-परसमय का ज्ञाता, गम्भीर, दीप्तिमान, कल्याणकारी एवं सौम्य और शताधिक गुणों से युक्त ही निर्ग्रन्थ-प्रवचन के सार के कथन का अधिकारी है ।
-बृहत्कल्पभाष्य ( २४४)
ज्ञान
णाणी ण विणा णाणं। ज्ञान के बिना कोई ज्ञानी नहीं हो सकता ।
-निशीथ-भाष्य (७५) ___णाणं भावो ततो ऽण्णो । ज्ञान आत्मा का ही एक भाव है ।
-निशीथ भाष्य (६२६१) णाणं अंकुसभूदं मत्तस्स हू चित्त हत्थिस्स। मन रूपी उन्मत्त हाथी को वश में करने के लिए ज्ञान अंकुश के सदृश है ।
-भगवती-आराधना (७६०) णाणं णरस्स सारो। ज्ञान मनुष्य का सार है।
-दर्शन-पाहुड़ (३१) इह भविए वि नाणे, परभविए वि नाणे,
तदूभय वि नाणे। ज्ञान का आलोक इस जन्म, परजन्म और कभी-कभी दोनों जन्मों में भी रहता है।
-भगवती सूत्र ( १/१) सव्वजगुज्जोयकरं नाणं । ज्ञान संसार के समस्त रहस्यों को प्रकाशित करनेवाला है ।
-व्यवहार-भाष्य (७/२१६)
[ ११५
Jain Education International 2010_03
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org