________________
पोषरिहार
४३०
पूर्वगत चौदह पूर्व । दृष्टिवाद का तीसरा भेद |
( द्र. पूर्व )
पूर्वानुयोग दृष्टिवाद का चौथा भेद ।
(द्र दृष्टिवाद) पृथ्वीकाय- पृथ्वी ही है शरीर जिनका, वे जीव । ( द्र. जीवनिकाय) पोट्टपरिहार - पुन: पुन: उसी शरीर में उत्पन्न होना - 'पउट्टपरिहारो नाम परा वर्त्य तस्मिन्नेव सरीरके उववज्जति । (आवचू १ पृ२९९)
सिद्धत्थपुराओ य कुंमग्गामं संपत्थिया । तत्थ अंतरा एगो तिलभओ । तं दट्ठूण गोसालो भणति भगवं ! एस तिलथंभओ कि निप्फज्जिहिति न वत्ति ?
सामी भणइ - निष्फज्जिही। एते य सत्त पुप्फजीवा ओदाइत्ता एतस्सेव तिलथंभस्स एगाए सिबलियाए पच्चायाहिति ।
ते असते अवक्कमित्ता सलेट्ठओ उप्पाडितो । एगंते य एडिओ । वुट्ठं पुष्फा य पच्चायाता ।
( आवचू १ पृ २९७) कूर्मग्राम की ओर प्रस्थान पौधा था । गोशालक ने तिल का पौधा निष्पन्न
महावीर ने सिद्धार्थपुर से किया । मार्ग में एक तिल का उसे देख पूछा - भगवन् ! यह होगा या नहीं ?
महावीर ने कहा - यह पर लगे सात फूलों के जीव फली में पैदा होंगे ।
निष्पन्न होगा। इस पौधे मरकर इसी पौधे की एक
गोशालक
महावीर के वचनों पर अश्रद्धा करते हुए ने जड़ सहित पौधे को उखाड़ा और एकान्त में फेंक दिया ।
उसी समय आकाश में दिव्य बादल आए ।... उससे तिलस्तम्भ का रोपण हुआ। वह अंकुरित हुआ, बद्धमूल हुआ और वहीं पर प्रतिष्ठित हो गया ।
तिलपुष्प के वे सात जीव मरकर उसी तिलस्तंभ की एक फली में सात तिलों के रूप में उत्पन्न हो गए । अन्नदा सामी कुंमग्गामाओ सिद्धत्यपुरं संपत्थितो । पुणरवि तिलथंभस्स अदूरसामंतेण जाव वतिवयति ताहे पुच्छइ भगवं ! जहा न निष्फण्णो ।
Jain Education International
प्रतिक्रमण
भगवता कहितं - जहा निष्फण्णो । तं एवं वणप्फईण पउट्टपरिहारो । (आवचू १ पृ २९९) महावीर ने कूर्मग्राम से सिद्धार्थपुर की ओर प्रस्थान किया । ज्योंही तिल के पौधे के पास से गुजरे कि गोशालक ने पूछा- भगवन् ! तिल का पौधा निष्पन्न नहीं हुआ है ।
महावीर ने कहा- तिल का पौधा निष्पन्न हो गया है । 'पोट्टपरिहार' केवल बनस्पतिकाय में ही होता है ।
प्रच्छना - प्रतिप्रश्न करना । भेद ।
प्रतिक्रमण - असंयम से संयम में लौटना ।
१. प्रतिक्रमण का अर्थ
* प्रतिक्रमण : आवश्यक का एक विभाग ( द्र. आवश्यक) मिच्छामि दुक्कडं का अर्थ
२. प्रतिक्रमण के पर्याय
०
• आठ दृष्टांत
३. प्रतिक्रमण के प्रकार
• दैवसिक रात्रिक प्रतिक्रमण
• इत्वरिक यावत्कथिक प्रतिक्रमण
• पाक्षिक आदि प्रतिक्रमण क्यों ?
४. प्रतिक्रमण सूत्र
० ईर्यापथिक प्रतिक्रमण
स्वाध्याय का एक
( द्र. स्वाध्याय)
०
शय्या अतिचार प्रतिक्रमण
* गोचरचर्या - अतिचार प्रतिक्रमण (द्र गोचरचर्या)
० स्वाध्याय प्रतिलेखना अतिचार प्रतिक्रमण
५. प्रतिक्रमण के स्थान
६. अतिचार के हेतु
७. असंभव अतिचारों का प्रतिक्रमण क्यों ?
८. तीन काल का प्रतिक्रमण
९. प्रतिक्रमण की सार्थकता १०. प्रतिक्रमण के परिणाम
* प्रतिक्रमण का कल्प ( द्र. शासनभेद ) * प्रतिक्रमण: प्रायश्चित्त का एक भेद
( द्र. प्रायश्चित्त)
* प्रतिक्रमण और कृतिकर्म * देवसिक आदि प्रतिक्रमण और
११. प्रतिक्रमण की उपसम्पदा
For Private & Personal Use Only
( द्र. वन्दना) लोगस्स परिमाण ( द्र. कायोत्सर्ग)
www.jainelibrary.org