________________
१९८
लेश्या-कोश
५८ १०८ चतुरिन्द्रिय से पृथ्वीकायिक जीवों में उत्पन्न होने योग्य जीवों में
गमक - १-६ चतुरिन्द्रिय से पृथ्वीकायिक जीवों में उत्पन्न होने योग्य जो जीव हैं ( जइ चउरिदिएहिंतो उववज्जं ति० एवं चैव चउरिंदियाण वि नव गमगा भाणियव्वा xxx ) उनमें नौ गमकों में ही तीन लेश्या होती हैं ( देखो ५८ १०६ ) ।
- भग० श २४ । उ १२ । सू २७ । पृ० ८३३ ५८१०९ असंज्ञी पंचेन्द्रिय तिर्यञ्च योनि से पृथ्वीकायिक जीवों में उत्पन्न होने योग्य जीवों में
गमक- -१-६ असंज्ञी पंचेन्द्रिय तिर्यञ्च योनि से पृथ्वीकायिक जीवों में उत्पन्त होने योग्य जो जीव हैं ( असन्निपंचिदियतिरिक्खजोणिए णं भंते ! जे भवि पुढविकाइएस उववज्जित्तए x x x ते णं भंते ! जीवा० एवं जहेव बेइ दियस्स ओहियगमए लद्धी तहेव xxx सेसं तं चेव ) उनमें नौ गमकों में ही तीन लेश्या होती हैं ।
-
----
- भग० श २४ । उ १२ । सू ३० । पृ० ८३३
*५८·१० १० संख्यात वर्ष की आयुवाले संज्ञी पंचेन्द्रिय तिर्यञ्च योनि से पृथ्वीकायिक जीवों में उत्पन्न होने योग्य जीवों में
गमक - १-६ संख्यात वर्ष की आयुवाले संज्ञी पंचेन्द्रिय तिर्यच योनि से पृथ्वीकायिक जीवों में उत्पन्न होने योग्य जो जीव हैं ( जइ संखेज्जवासाज्य (सन्निपंचिदियतिरिक्खजोणिए ० ) x x x ते णं भंते ! जीवा० x x x एवं जहा रयणप्पभाए उववज्जमाणस्स सन्निम्स तहेव इह वि xxx लद्धी से दिल्लएसु तिसु वि गमएस एस चेव । मज्झिल्लएसु तिसु वि गमएस एस चे । नवरं x x x तिन्नि लेस्साओ । x x x पच्छिल्लएसु तिसु वि गमएस जहेव पढमगमए XXX उनमें प्रथम के तीन गमकों में छः लेश्या, मध्यम के तीन गमकों में तीन लेश्या तथा शेष के तीन गमकों में छ लेश्या होती हैं ( देखो ५८·१°२ ) ।
- भग० श २४ । उ १२ । सू ३३, ३४ । पृ० ८३४
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org