________________
( २१५ )
आहारक मिश्रकाययोगी जीव उत्कर्ष से अन्तर्मुहूर्त तक रहते हैं ।
अस्तु -- यहाँ पर भी पूर्व के समान संख्यात अन्तर्मुहूर्तों का संकलन करना
चाहिए ।
४१ योगी और कालप्ररूपणा
०१ मनोयोगी और वचनयोगी को कालस्थिति
जोगाणुवादेण पंचमणजोगी पंचवचिजोगी के वचिरं कालादो होदि ?
- षट्० खण्ड० २ । २ । ९६ । पु ७ । पृष्ठ० १५१ टीका- 'जोगिणो' इदि वयणादो बहुवयणणिद्दसो किण्ण कदो ? ण, पंचहं पि एयत्ताविणाभावेण एयवयणुववत्तीदो । सेसं मुगमं ।
जहणेण एगसमओ ।
- षट्० खण्ड० २ । २ । सू ९७ । पु ७ । पृष्ठ० १५१
टीका - मणजोगस्स ताव एगसमयपरूवणा कोरदे । तं जहा - एगो कायजोगेण अच्छिदो कायजोगद्वाए खएण मणजोगे आगदो, तेणेगसमय मच्छिय बिदियसमये मरिय कायजोगी जादो । लद्धो मणजोगस्स एगसमओ । अधवा कायजोगद्वाखएण मणजोगे आगदे बिदियसमए वाघादिदस्स पुणरवि कायजोगो चेव आगदो । लद्धो बिदियपयारेण एगसमओ । एवं सेसाणं चदुण्हं मणजोगाणं पंचहं वचिजोगाणं च एगसमयपरूवणा दोहि पयारेहि णादण कायव्वा ।
उक्कस्सेण अंतोमुहुत्तं ।
- षट्० खण्ड ० २ । २ । ९८ । पु ७ । पृष्ठ० १५२
टीका - अणप्पिदजोगादो अप्पिदजोगं गंतॄण उक्कस्सेण तत्थ अंतोमुहुत्ताagri पsि विरोहाभावादो ।
योगमार्गणानुसार जीव पांच मनोयोगी और पांच वचनयोगी कितने काल तक रहते हैं । " जोगिणो" इस प्रकार के वचन से यहाँ बहुवचन का निर्देश नहीं किया । क्योंकि पांचों के ही एकत्व के साथ अविनाभाव होने से यहाँ एकवचन उचित है ।
कम से कम एक समय तक जीव पांच मनोयोगी और पांच वचनयोगी रहते हैं ।
अस्तु - प्रथमतः मनोयोग के एक समय की प्ररूपणा की जाती है । वह इस प्रकार - एक जीव काययोग में स्थित था, वह काययोगकाल के क्षय मनोयोग में आया, उसके साथ एक समय रहकर व द्वितीय समय में मरकर काययोगी हो गया । इस प्रकार मनोयोग
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org