________________
१३८
डा० सुधीरकुमार गुप्त, राजस्थान विश्व विद्यालय के नाम विशेष उल्लेखनीय हैं।
भाषणों के अतिरिक्त नित्य भजन, कविता पाठ यदि हुये जिनमें बहिन श्रीमती चमेली देवी वैद्य, एवं सर्वश्री प्रसन्नकुमार सेठी, महेन्द्रकुमार रांवका, दासूलाल आदि के विशेष रुचिकर रहे ।
सामूहिक क्षमापन पर्व
सभा के तत्वावधान में यह पर्व प्रतिवर्ष आसोज कृष्णा २ को मनाया जाता है। इस दिन समाज के समस्त वृद्ध, युवक व बाल एक स्थान पर एकत्रित होकर अपने समस्त गत वर्ष के मतभेदों को भुलाने की दिशा में अग्रसर होते हैं । सभा का यह एक अनूठा प्रयास है । इस वर्ष यह पावन दिवस राज्य के राज्यपाल महामहिम डा० सम्पूर्णानन्दजी की अध्यक्षता में मनाया गया । सभा के अध्यक्ष श्री केशरलालजी बक्षी ने आपका स्वागत क्रिया । इस वर्ष इस समारोह की यह विशेषता रही कि वर्षा आने पर भी हजारों की संख्या में नरनारी शांतिपूर्वक बैठे रहकर इस पर्व के कार्यक्रम को मन्त्रमुग्ध होकर सुनते रहे । महावीर निर्वागोत्सव
अपने शिशुकाल से ही इस सभा के तत्वावधान में प्रतिवर्ष कार्तिक कृष्णा श्रमावस्या को भगवान महावीर का निर्वाणोत्सव आयोजित किया जाता है । इस वर्ष यह महोत्सव दर्शन शास्त्र के प्रसिद्ध विद्वान तथा दर्शन विभाग, महाकौशल महाविद्यालय जबलपुर ( म०प्र० ) के प्राध्यापक आचार्य रजनीशजी की अध्यक्षता में दो दिन तक समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर व्यापार उद्योग मण्डल, जैन श्वे० स्थानक वासी संघ, श्रात्मानन्द मण्डल, फ्राइडे क्लब राष्ट्रदूत प्रेस आदि स्थानों पर चर्चा सभाप्रो, विचार गोष्ठि आदि का प्रायोजन किया गया ।
निर्वाणोत्सव पर्व पर प्राचार्य रजनीशजी के अतिरिक्त डा० कस्तूरचन्द कासलीवाल पं० चैनमुखदासजी न्यायतीर्थ के इस दिवस की महता पर भाषण हुये तथा
Jain Education International
श्री दासूलाल एवं प्रसन्नकुमार सेठी ने अपनी मनमोहक कवितायें प्रस्तुत की 1
महावीर जयन्ती समारोह
प्रति वर्ष चैत्र शुक्ला १३ को भगवान महावीर का पावन जयन्ती समारोह सभा के तत्त्वावधान में प्रायोजित किया जाता है । इस अवसर पर भगवान महावीर तथा उनके सिद्धांतों पर जैन श्रजैन विद्वानों के भाषणों का प्रायोजन तथा विशाल जुलूस एवं झण्डारोहण प्रादि का कार्यक्रम सम्पन्न किया जाता है ।
इस वर्ष समारोह के अन्तर्गत महिला सम्मेलन, जुलूम, झण्डा-प्रभिवादन, विचार गोष्ठी एवं ग्राम सभा श्रादि का दो दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ :
क - महिला सम्मेलन
भगवान महावीर के २५६१ वें जन्मोत्सव समारोह के प्रथम दिन दिनांक ५ अप्रेल ६३, चैत्र शुक्ला १२ को, जैन समाज के प्रसिद्ध सभा भवन शिवजीराम भवन के प्रांगण में श्रीमती सुमित्रा देवी, सदस्या राजस्थान विधान सभा की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें अनेक जैन अजैन महिलाओंों ने भगवान महावीर व उनके सिद्धांतों पर प्रकाश डाला । जैन दर्शन विद्यालय की बालिकाओं के द्वारा एक रोचक संवाद प्रस्तुत किया गया। समाज की महिला शिक्षण संस्थानों द्वारा भजन, गायन, नृत्य श्रादि के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये ! इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती हीरादेवी जैन थी ।
ख - जुलूस एव झण्डाभिवादन
समारोह के मुख्य दिन अर्थात चैत्र शुक्ला १३ तारीख ६ अप्रेल १६६३ को प्रातः एक विशाल जुलूस महावीर पार्क से प्रमुख बाजारों में होता हुग्रा निकाला गया। जुलूस की समाप्ति पर रामलीला मैदान के विशाल प्रांगण में श्री अम्बुजकुमारजी जैन डिप्टी प्रकाउन्टेन्ट जनरल राजस्थान के कर कमलों द्वारा झण्डारोहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस वर्ष सदा को भांति समाज की संस्थाम्रों का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ । इस कार्यक्रम के संयोजक श्री हीराचन्द बंद थे ।
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org