________________
राजस्थान की जनता ने और विशेषकर जैन समाज ने बहुत ही सुनियोजित ढंग से संगठित होकर इस महोत्सव वर्ष को मनाया। प्रान्तीय राज्य समिति में जितने भी जन सदस्य थे उन्होंने राजस्थान प्रान्तीय भगवान महावीर 2500 वा निर्वाण महोत्सव महासमिति के रूप में अपने मापको सगठित किया। 200 से अधिक प्रात भर के अन्य कार्यकर्ताओं व नेताओं का महासमिति में सहदरण किया गया । महासमिति ने निम्न पदाधिकारी चुने गए :1. अध्यक्ष
श्री भागचन्द जो सोनी-अजमेर 2. कार्याध्यक्ष
श्री राजरूप जा टांक-जयपुर 3. उपाध्यक्ष
श्री खेलशंकर जी दुलभ जी-जयपूर
श्री मन्नालाल जी सुराणा-जयपुर प्रधानमंत्री
श्री सम्पतकुमार जी गया ---जयपुर कोषाध्यक्ष
श्री मोहनलाल जी काला-जयपुर -- 6. संगठन मत्री
श्री रिखबराज जो कर्णावत-जोधपुर हर जिले में जिले में कार्य को संगठित करने हेतु जिला संयोजक मनोनीत किये गए । हुम्ही जिला संयोजकों की परापर्श से जिलाधीश महोदय ने जिला समितियों का गठन किया है। प्रायः सभी जिलों में सामाजिक स्तर पर गठित समितियों ने काम को गति प्रदान करने में महत्वपर्ण
भूमिकागें अता की हैं । हमारे 25 जिलों के जिला संयोजक निम्न महानुभाव है ;.. 1. अलवर -श्री पदमचन्द जी घालावत बजाजा पो० अलवर
2. अजमेर-श्री अमर चन्द जी लूणिया-लूणिया मैन्शन, नया बाजार, अजमेर
बीकानेर-श्री जय बन्द लाल जी नाहटा-न.हटा चोक, बीकानेर 4. बूदी-श्री जयकुमार जी जैन एडवोकेट-बूदी।
बांपवाडा---श्री राजमल जी जैन, 'गे० खमेरा, जिला बांतपाडा 6. बाडमेर-श्री भूरचन्द जैन-जूनी चौकी का बस, बासवाडा 7. भरतपुर-श्री तेजपाल जी रोकडीया-समान कल्याण विभाग, पो० भरतपुर 8. भीलवाडा --श्री शान्तिलाल जो पोकरना-राजस्थान कामर्शियल हाऊस, भूपाल गंज,
भीलवाडा। 9. चूरू-श्री सोहनलाल जी ही रावत, ज्ञानोदय मागं, चुरू 10. चित्तोड-श्री नवरतनमल जी पटवारी-चित्तौड 11: डूगरपुर - श्री कुरी :न्द जी जैन धुपट्टा बाजार, पो० डूगरपुर
12. श्री गंगानगर-श्री लूणकरणजी जैन एडवोकट-मगल निवास, श्रीगंगानगर _ 13. जयपुर---(1) श्री राजरूप ली टांक, जोहरी बाजार, जयपुर
(2) श्री कपूरचन्द जी पाटनी, पाटनी जैन एन्ड कम्पनी, बरडिया भवन,
जौहरी बाजार, जयपुर । 14. जोधपुर-श्री माणकचन्द जी सचेती - चार्टेड अकाउटेन्ट पावनाय मन्दिर, भैरू बाग,
__ जोधपुर 15. झालाबाड--श्री सम्वतराजजी सिघी पो० बक्काणो जिता झालावाड
-
-
--
--
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
--
www.jainelibrary.org