________________
2-36
बारह-वर्ष उग्र-तप कीना, पायो केवल-ज्ञान । महती सभा जीव प्रतिबोधे, महति-वीर गुणवान ।।
पधारे महावीर भगवान ।। तीस वर्ष प्रभु किये विहारा, पशुवन जीवन-दान । जीने दो और जियो प्रेम से, दीना मन्त्र-महान ।।
पधारे महावीर भगवान ॥
दूर किया तम-जगत ज्ञान से, प्रकटा ज्योतिष्मान ।। तीर्थ प्रकाशक अन्तिम जिनवर, चर्मतीर्थकर जान ।।
पधारे महावीर भगवान ।।
त्रिसला लाल, लाल-जग तारे, आभा लालहि-ज्ञान ।। हृदय लालि जिन धारण कीनी, भये धवल शोभान ।।
पधारे महावीर भगवान ॥ विनय करत कर वद्ध शरण में, गावें तुम यश-गान । पार करो-भक्तन की नैया, फैंसी भवोदधि प्रान ।
पधारे महावीर भगवान ॥
पूग्व-भव बत्तीस शास्त्र में, किया प्रमुखता-गान । और अनन्ते भव जिनवर के, नहीं वर्णन में पान ।।
पधारे महावीर भगवान ।
अन्तिम-भव षड़-नाम प्रभु के, गाये भक्ति प्रमान । अल्प ज्ञानि कवि 'धवल कहे किमि, प्रभु अनन्त गुण-खान ।।
'पधारे महावीर भगवान ।।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org