________________
अहमदाबाद
ता. 11.10.16
राजस्थान प्रान्तीय भगवान महावीर 2500 वां निर्वाण महोत्सव महासमिति दिपावली पर वृहद स्मारिका का प्रकाशन कर रहे हैं वह जानकर खुशी हुई।
मैं आशा रखता हूं कि आपकी स्मारिका को जैन धर्म के उच्च सिद्धांतों को देश में प्रचार करने की सफलता मिले।
लि.
कस्तूरभाइ लालभाइके प्रणाम
कलकत्ता 19-10-75
भगवान महावीर के 2500 वां निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष में राजस्थान प्रा० महासमिति एक स्मारिका प्रकाशित कर रही है सो जानकर बहुत खुशी हुई। राजस्थान सरकार ने इस वर्ष अहिंसा के मार्ग में जो कदम उठाए हैं एवं अहिंसा के दिव्य सन्देश हेतु जो निर्णय लिया है वे बहुत उल्लेखनीय एवं प्रसंशनीय हैं । मेरी कामना है कि इस स्मारिका के जरिए अहिंसा के ये नियम सभी प्रान्त के लिए प्रेरणा का स्रोत बनें एवं इसका प्रभाव क्षणिक न होकर. भविष्य में बराबर के लिए कायम रहे जिससे सम्पूर्ण प्राणी मात्र का कल्यासा होता रहे।
भवदीय, (नथमल सेठी)
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org