________________
१ :: काकासाहेब के जीवन की मुख्य तिथियां
परिवार : पिताजी बालकृष्ण जीवाजी, जन्म १८३३ अथवा १६३४, चैत्र शुल्क प्रतिपदा ; निधन २५ फरवरी १९१०, माघ पूर्णिमा; वय ७६-७७ वर्ष । सातारा में कलेक्टर रहे ।
माताजी : राधाबाई, जन्म... निधन १८ जून १९०८ ।
भाई-बहन छ: माई, एक बहन ।
१. मंगेश (बाबा), २. रघुनाथ (अण्णा), ३. भागीरथी (आक्का), ४. विष्णु, ५. केशु (भाऊ), ६. गोंदू (नाना), ७. दत्तु दत्तात्रेय (काकासाहेब) ।
१८८५ : १ दिसम्बर, काकासाहेब का सातारा में कार्तिक कृष्णा १०, शक, जन्म ।
परिशिष्ट
संवत १८०७
१८१२, ११ मार्च: सतारा छोड़कर कारवार गये । मराठी की दूसरी कक्षा, नूतन मराठी विद्यालय, बेलगाम | पूना, मराठी तीसरी, कारवार। मराठी चौथी, शाहपुर,
१८९४ : चीन-जापान युद्ध; गोवा में राणाओं का विद्रोह ।
१८६७ : शाहपुर, महारानी विक्टोरिया की डायमण्ड जुबिली । रैण्ड-आयर्स्ट की हत्या ।
बम्बई-पूना क्षेत्र में प्लेग का आरंभ। अंग्रेजी पहली । दूसरी कक्षा, सावनूर ।
१६६८ : कारवार छोड़कर धाड़वाड़ पहुंचे, चौथी कक्षा । प्लेग में तीसरे भाई विष्णु की मृत्यु । बोअर युद्ध, १८६६ - १६०२; गोवा में प्रथम निवास, वायरलेस टेलीग्राफी का आरम्भ ।
१६०० : धाड़वाड़ छोड़कर बेलगाम आये। चीन में बॉक्सर-युद्ध ।
१६०१ : महारानी विक्टोरिया की मृत्यु ।
१९०२ : बोअर युद्ध समाप्त । ज्येष्ठ महीने में लक्ष्मी शिरोडकर के साथ विवाह । अंग्रेजी छठी कक्षा ।
१९०३ : मैट्रिक पास हुए; स्कूल फाइनल की परीक्षा भी । पिताजी ने पेन्शन प्राप्त की और सांगली राज्य में ट्रेजरी ऑफिसर नियुक्त । इंग्लैण्ड में फ्री ट्रेड और प्रोजेक्शन का झगड़ा ।
१९०४-१६०५ : रूस-जापान युद्ध आरंभ |
१९०४-१९०७ : फर्ग्युसन कालेज, में पूना
१९०५ : बंग-भंग । बनारस में गोखलेजी कांग्रेस अध्यक्ष ।
१९०६ : बहिष्कार आन्दोलन । लाजपतराय और आजितसिंह का निर्वासन ।
मई, १९०७ : ६ वर्षों तक शकर न खाने का व्रत लिया । सान्फ्रांसिस्को में भूकम्प ।
१९०७ : बी० ए० पास हुए ।
१९०८ : तीसरी संयुक्त गौड़ सारस्वत ब्राह्मण परिषद् । बेलगाम के गणेश विद्यालय में आचार्य का पदग्रहण । उसको छोड़कर एल-एल० बी० प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की।
परिशिष्ट
३०६