________________
वीर ज्ञानोदय ग्रन्थमाला
[५६१
१. "यह मेरु सुदर्शन त्रिभुवन में सबसे ऊँचा कहलाता है।
तीर्थकर के जन्माभिषेक से महातीर्थ बन जाता है।" २. "सब द्वीपों में पहला जम्बूद्वीप देख कर आयेंगे।
श्री सुमेरुगिरि वन्दन करने हस्तिनापुर जाएंगे।" ३. "हिंसा, झूठ, चोरी, कुशील और परिग्रह ये पांच पाप सर्वथा त्याग करने ___योग्य हैं।" ४. “यस्य देशं समाश्रित्य, साधवः कुर्वते तपः।
षष्ठमंशं नृपस्तस्य, लभते परिपालनात्।" अर्थात् “जिस देश में साधु तपश्चरण करते हैं उस देश के शासक को उनके तपश्चरण का छठा भाग पुण्य अनायास ही मिल जाता है।" ५. "ज्ञानमती माताजी से पूछे जग सारा,
जम्बूद्वीप नामका ये कौन द्वीप प्यारा।"
Jain Educationa international
For Personal and Private Use Only
www.jainelibrary.org