SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 285
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गणिनी आर्यिकारत्न श्री ज्ञानमती अभिवन्दन ग्रन्थ [२२७ जिनमत-प्रव्रज्या ले हुई वीरांगना निर्वाधिका ! जयवन्त हो माँ भगवती-आराधना-आराधिका ! ॥ ३ ॥ है धन्य तव व्यक्तित्व और कृतित्व सुस्पृहणीय है। दीक्षित किये भव्यात्मा संख्या विपुल गणनीय है। अनुगत तुम्हारा हो रहा जनकुल, महाप्रारब्धिका! जयवन्त हो माँ भगवती-आराधना-आराधिका ! ॥ ४ ॥ तव प्रेरणा से हुई संसृष्टि "जम्बूद्वीप" की ! इससे अमर तव है! मनस्वनि ! ज्योति यश-तन-दीप की! समवेत स्वर में वंदना तव; विधि-विधान-विधायिका! जयवन्त हो माँ भगवती-आराधना-आराधिका ! ॥ ५ ॥ कृत्कृत्य तव जीवन तपस्वनि ! रत स्व-पर-कल्याण है। चतु संघयुत चरितार्थ तव शिवमार्ग पर अभियान है। तव, आधि-व्याधि-हरी, वृषामृत-दान, शान्ति समाधिका। जयवन्त हो माँ भगवती-आराधना-आराधिका ! ॥६॥ हर प्राण में अध्यात्म प्राणित, स्वात्म-स्वर हर श्वास में। 'ध्रुव'-तत्त्व की महिमा समायी ज्ञप्ति-व्रत-विश्वास में । पुण्यात्म पावन चिन्पगा! स्व-स्वभाव-सरस अगाधिका। जयवन्त हो माँ भगवती-आराधना-आराधिका ! ॥ ७ ॥ "आदर भरा प्रणाम है" - डॉ० एस०एन० पाठक, भोपाल [म०प्र०] ज्ञानमतीजी का अभिनंदन, आदर भरा प्रणाम है। ग्रंथ समर्पित है चरणों में, अमर हो गया नाम है ॥ १॥ सन् चौतिस की शरद पूर्णिमा, __ को अद्भुत आलोक हुआ। हुई अवतरित ज्योति अनूठी, धन्य धरा भूलोक हुआ ॥ २ ॥ छोटेलाल मोहिनी देवी, कन्या प्राप्त प्रसन्न हुए । बाराबंकी की वरीयता, सचर-अचर सब धन्य हुए ॥ ३ ॥ नजरें टिकी टिकैतनगर पर, ग्राम लक्ष्मी से आशा । धर्म-कर्म की मोहक मैना, बने सत्य की परिभाषा ॥ ४ ॥ सपने सब साकार हो गये, पूज्य देशभूषणजी से । Jain Educationa international For Personal and Private Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012075
Book TitleAryikaratna Gyanmati Abhivandan Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorRavindra Jain
PublisherDigambar Jain Trilok Shodh Sansthan
Publication Year1992
Total Pages822
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth
File Size26 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy