________________
। मैसूर
दिनांक 15.03.2004 : रथयात्रा बाद दोपहर 1:30 बजे मैसूर नगर पहुंची, रथयात्रा की अगवानी के लिए मैसूर जैन सभा के महामंत्री आदि गणमान्य व्यक्ति पधारे हुए थे। लगभग 3बजे शोभायात्रा बैंडबाजे के साथ महावीर भवन, लस्कर मौहल्ला से प्रारम्भ हुई। अत्यंत उल्लासपूर्ण भावों के साथ सकल श्री संघ रथ यात्रा में शामिल था। पश्चात् गुरुवर विजय वल्लभ की गुणानुवाद सभा का आयोजन किया गया। सायं 5 बजे सभा विसर्जित हुई। रात्रि में भावना कीर्तन का कार्यक्रम हुआ। महिला-मण्डल, युवक मण्डलों ने ऑर्केस्ट्रा के साथ समधुर भजन गाकर गुरुवर को संगीतमय भावांजली प्रस्तुत की।
110
विजय वल्लभ संस्मरण-संकलन स्मारिका
o
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org