SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 48
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ WWW संपिक्खए अपगमप्पएण स्वयं को जानो, स्वयं को पहचानो । अत्ताणमेव समभिजाणाहि आत्मा को ही भले प्रकार जानो । जो एगं जाणई सो सव्वं जाणई जो एक (आत्मा) को जानता है, वह सबको जानना है । न दंसणिस्स नाणं, नाणेणविणा हुंति न चरणगुणाः । अगुणिस्स नत्थि मोक्खो, नात्थितमोक्खस्स निव्वाणं ॥ जहाँ श्रद्धान ( दर्शन ) नहीं वहाँ ज्ञान नहीं होता, बिना ज्ञान के चारित्रगुण प्रकट नहीं होता, बिना चारित्र गुण के मोक्ष की सिद्धि नहीं होती, और अमुक्त का निर्वाण नहीं होता । सम्माइट्ठी सावयधम्मं जिणदेवदेसिगं कुणदि । विवरीयं कुतो मिच्छादिट्ठी मुणेयव्वो ॥ सम्यग्दृष्टि श्रावक जिनोपदेशित धर्म का पालन करता है। जो उसके विपरीत करता है, उसे मिथ्यादृष्टि जानो । [ १५ दाण- पूजा-सीलोपवास चउव्विहो सावयधम्मो दानशीलता, गुणीजनों का पूजा सत्कार, शील-सदाचरण और उपवास आदि तप श्रावक का चतुर्विध धर्म है । जूयं मज्जां मंसं वेसा, पारद्धि-चोर-परयारं । दुग्गइगमणस्सेदाणि हेउभूदाणि पावाणि || द्यूत (जुआ), शराब, मांस, वेश्या, शिकार, चोरी और परस्त्री ( या परपुरुष) का सेवन दुर्गति के कारण हैं, इसलिए श्रावक इन सात पाप व्यसनों को छोड़ देता है । पंचेणुव्वयाई गुणव्वयाई हवंति तह तिष्णि । सिक्खावय चत्तारि य संजमचरणं च सायारं ॥ Jain Education International पांच अणुव्रतों, तीन गुणव्रतों और चार शिक्षाव्रतों का पालन करना ही गृहस्थ का संयमाचरण है । एहु धम्मु जो आयरइ गंभणु सुदुवि कोइ । fi सावयहं अण्णु कि सिरिमणि होइ ॥ सो साव, इस धर्म का पालन करने वाला चाहे ब्राह्मण हो या शूद्र, वह ही श्रावक है, अन्यथा श्रावक के सिर पर क्या कोई मणि जड़ी रहती है । N-MM-1 For Private & Personal Use Only 糸糸 www.jainelibrary.org
SR No.012057
Book TitleBhagavana Mahavira Smruti Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJyoti Prasad Jain
PublisherMahavir Nirvan Samiti Lakhnou
Publication Year1975
Total Pages516
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy