________________
श्री महावीर निर्माण समिति, उत्तर प्रदेश
कार्य-कलाप एवं उपलब्धियाँ
भारत सरकार के शिक्षा एवं समाज कल्याण मंत्रालय के उपमंत्री श्री डी० पी० यादव ने प्रदेश के तत्कालीन मुख्य मंत्री जी को अपने पत्र दिनांक ३ मई, १९७३ में लिखा था कि भगवान महावीर स्वामी की २५००वीं निर्वाण तिथि, जो १३ नवम्बर, १९७४ को पड़ेगी, राष्ट्रीय स्तर पर मनाई जायेगी तथा निर्वाण जयन्ती समारोह का कार्यक्रम बनाने एवं समारोह का आयोजन करने हेतु प्रधान मंत्री जी की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय समिति का गठन किया गया है, तथा समारोह को राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर केन्द्रीय सरकार द्वारा दिल्ली में वनस्थली (जहां कि भगवान महावीर का एक भव्य स्मारक बनाया जायेगा) के भूमि की मूल्य के अतिरिक्त ५० लाख रु० के व्यय करने का निर्णय लिया गया है।
२. उपरोक्त पत्र में भारत सरकार के उपमंत्रीजी ने यह भी अनुरोध किया था कि राज्य स्तर पर मनाये जाने के लिये राज्य सरकार द्वारा भी एक समिति का गठन कर दिया जाय, जो निर्वाण जयन्ती समारोह का समूचित कार्यक्रम निर्धारित करके उसके संपादन की व्यवस्था का भी प्रबन्ध करे।।
३, उपरोक्त पत्र की प्राप्ति के पूर्व ही अध्यात्म योगी मुनि श्री महेन्द्र कुमार जी (प्रथम) की प्रेरणा पर राज्य सरकार ने भगवान महावीर के २५०० वें निर्वाण जयन्ती समारोह के मनाये जाने हेतु राज्य स्तर पर एक समिति का गठन शासन की विज्ञप्ति सं० १२१५७२ रा. एकी० दिनांक १२ मई १९७२ के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में निम्न प्रकार कर दिया था :
संरक्षक
महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश कार्याध्यक्ष
माननीय डा० रामजी लाल सहायक, उच्च शिक्षा मंत्री, उ० प्र० उपाध्यक्ष
श्री लक्ष्मी रमण आचार्य सचिव
सचिव, शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश उप सचिव
श्री अजित प्रसाद जैन, उप सचिव, वित्त विभाग, उत्तर प्रदेश सदस्य १. माननीय श्री वीरेन्द्र स्वरूप, सभापति, विधान परिषद २. माननीय श्रीमती राजेन्द्र कुमारी बाजपेई, मंत्री खाद्य एवं रसद, उत्तर प्रदेश
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org