SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 403
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ८० ] ख - ६ सहारनपुर, पं० तुलसीराम वा० भू० बड़ीत, बा० जगरूपसहाय वकील एटा, मा० मुख्त्यारसिंह (मुक्त्यानंद) मुजफ्फरनगर, चावली (जिला आगरा) के पं० नृसिंहदास, पं० लालाराम, पं० माणिक्यचन्द्र न्या०आ०, पं० खूबचन्द सि०आ० और प्रो० विमलदास कौन्देय, आचार्य सुधर्मसागर, आचार्य महावीर कीर्ति, बा० कामता प्रसाद जैन अलीगंज (एटा), महेन्द्रजी आगरा, डा० पुष्यमित्र आगरा, डा० बूलचन्द जैन, भगवत् स्वरूप 'भगवत' ऐतमादपुर (आगरा), फूलचंद 'पुष्पेदु' लखनऊ, डा० महेन्द्रकुमार न्यायाचार्य वाराणसी, पं० मक्खनलाल प्रचारक, हरिप्रसाद हरि, रामस्वरूप भारतीय, आदि । उत्तर प्रदेश के वर्तमान उल्लेखनीय जैन साहित्यकार हैं पं० मक्खनलाल शास्त्री 'तिलक' (चावली), पं० फूलचन्द शास्त्री वाराणसी, पं० कैलाशचन्द्र शास्त्री, डा० ज्योति प्रसाद जैन लखनऊ, पं० राजेन्द्र कुमार मथुरा, प्रो० घासीराम जैन मेरठ, कल्याण कुमार 'शशि' रामपुर, पं० परमेष्ठीदास ललितपुर, सहारनपुर के अयोध्या प्रसाद गोयलीय, दिगम्बरदास जैन एडवोकेट और पं० रत्नचन्द्र जैन मुख्तार, बा० रतनलाल जैन वकील बिजनौर, आगरा के सेठ अचलसिंह, श्री धन्यकुमार जैन, उपाध्याय अमर मुनि श्री जवाहर लाल लोढा, डा० बी०एम० टोंक, डा० राजकुमार जैन, श्री प्रताप चन्द जैन, श्रीचन्द सुराणा 'सरस', रामसिंह जैन, प्रो० कपूर चन्द जैन, डा० जयकिशन प्रसाद खंडेलवाल और पं० बलभद्र जैन, आर्यिकारत्न ज्ञानमती, क्षुल्लक मनोहर लाल ( सहजानंद) वर्णी, डा० जगदीश चन्द्र जैन, श्री अक्षय कुमार जैन, प्रो० अनन्त प्रसाद लोकपाल गोरखपुर, प्रो० ओ० पी० जैन रुड़की, वाराणसी के डा० दरबारी लाल कोठिया, डा० मोहनलाल मेहता, श्री जमनालाल, शरद कुमार 'साधक' प्रो० खुशालचन्द्र गोरावाला, पं० अमृतलाल शास्त्री, प्रो० उदयचन्द्र जैन, डा० गोकुलचन्द्र जैन, डा० कोमल प्रसाद जैन, डा० सुदर्शन लाल जैन, श्री फूलचन्द प्रेमी और श्री गणेश प्रसाद जैन, डा० विमल प्रकाश जैन, पं० बाबू लाल जैन रानीखेत, डा० चमनलाल जैन एटा, डा० श्याम सिंह जैन मिर्जापुर, श्री वीरेन्द्र प्रसाद जैन अलीगंज (एटा), बड़ौत के डा० प्रेम सागर जैन पं० सुखनंदन लाल जैन और पं० बाबूलाल जमादार, खतौली के पं० जयन्ती प्रसाद जैन शास्त्री, फीरोजाबाद के डा० लाल बहादुर शास्त्री, पं० श्याम सुन्दर लाल शास्त्री, पं कुंजीलाल शास्त्री और प्रो० नरेन्द्र प्रकाश जैन, अलीगढ़ के प्रो० जगवीर किशोर जैन एवं डा० महेन्द्र सागर प्रचंडिया, पं सुमेर चंद जैन बहराइच, कवि सुरेन्द्रसागर प्रचंडिया एटा, पं० सरमनलाल जैन सरधना, डा० प्रेमचन्द नजीबाबाद, मेरठ के श्री राजेन्द्र कुमार जैन और वसन्तलाल जैन, ललितपुर के हुकमचंद तन्मय बुखारिया, सकरार के सरमनलाल सरस एवं हजारी लाल 'काका', और लखनऊ के श्री ज्ञानचन्द्र जैन, श्री कैलाश भूषण जिन्दल, श्रीमती शशि जैन, डा० पूर्णचन्द जैन, डा० प्रद्युम्नकुमार जैन, डा० शशिकान्त, श्री रमाकान्त जैन, श्री नन्द किशोर जैन एवं डा० उमेदमल मुनोत, इत्यादि । इस प्रकार वर्तमान शती में अद्यावधि लगभग १५० जैन विद्वान, साहित्यकार, लेखक, कवि आदि उत्तर प्रदेश में हुए हैं, जिनमें से लगभग ७०-८० विद्यमान हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत हैं। उपरोक्त सूचियों में अनभिज्ञता के कारण कई एक उल्लेखनीय नाम छूट गये भो हो सकते हैं-यदि ऐसा हुआ है तो उसके लिए संपादक क्षमाप्रार्थी है। Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012057
Book TitleBhagavana Mahavira Smruti Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJyoti Prasad Jain
PublisherMahavir Nirvan Samiti Lakhnou
Publication Year1975
Total Pages516
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy