SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 137
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री जैन बुक बैंक : के एक छात्र ने ९५ प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय परिवार संयोजक श्री सुभाष बच्छावत को गौरवान्वित किया। छात्र को हमारी बधाई। स्टार मार्क्स भी सहसंयोजक श्री अजय बोथरा अनेक छात्रों ने प्राप्त किये। सहसंयोजक श्री सुशील गेलड़ा १७ जून २००६ को प्राचार्य श्री शरतचन्द्रजी पाठक का श्री जैन धर्म सभा समिति : बिदाई समारोह उनके गुरू प्रो. कल्याणमलजी लोढ़ा की संयोजक श्री चांदमलजी अभाणी अध्यक्षता में आयोजित हुआ। श्री पाठक ने आलोच्य वर्ष में अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम देकर विद्यालय के शैक्षणिक इतिहास सहसंयोजक श्री केवलचन्दजी कांकरिया में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करवा लिया। समग्र श्री लीगल कमेटी : विद्यालय एवं सभा परिवार ने इन्हें हार्दिक साधुवाद दिया। संयोजक श्री किशोरजी कोठारी इस विद्यालय के पूर्व छात्र श्री अरुणकुमार तिवारी गोल्ड सहसंयोजक श्री ललितजी कांकरिया मेडलिस्ट-जो वाइस प्रिंसिपल थे, ने प्राचार्य का पद संभाल श्री महिला उत्थान एवं विकास समिति : लिया। श्री अरुणकुमारजी तिवारी को इंडियन सोलिडरिटी संयोजक श्रीमती फूलकुंवर कांकरिया काउन्सिल, नई दिल्ली द्वारा ज्वेल ऑफ इंडिया एवं अंतर्राष्ट्रीय सहसंयोजक श्रीमती प्रभा भंसाली शैक्षणिक एवं प्रबंध संस्थान द्वारा लाइफ टाइम एचिवमेन्ट स्वर्ण सहसंयोजक श्रीमती किरण हीरावत पदक से दि. २२ दिसम्बर, ०६ को विभूषित किया जायेगा। श्री जैन विद्यालय/कॉलेज न्यू कमेटी : श्री जैन विद्यालय के लिए यह अत्यन्त गौरव का विषय है। संयोजक श्री सरदारमलजी कांकरिया । श्री जैन विद्यालय हावड़ा फॉर ब्वॉयज : माध्यमिक एवं सहसंयोजक श्री पन्नालालजी कोचर उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं का परिणाम निम्नानुसार रहा : ___अन्त में सभापतिजी को धन्यवाद ज्ञापन के बाद जयनाद प्रथम द्वितीय तृतीय पूरक कुल स्टार के साथ सभा की कार्यवाही पूर्ण हुई। श्रेणी श्रेणी श्रेणी माक्से श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा की वार्षिक साधारण माध्यमिक ८० ५८ ०२ ०१ १४१ १८ सभा दिनांक १७ दिसम्बर २००६, रविवार को प्रात: १० उच्चतर बजे सभा भवन में अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रकुमारजी बाँठिया की माध्यमिक ९१ १०१ ०६ - २०८ - अध्यक्षता में आयोजित की गई। मंगलाचरण के पश्चात् मंत्री . छात्र पियुष जैन को माध्यमिक में ८९.०७ अंक प्राप्त महोदय द्वारा गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की गयी जिसे हुए। उच्चतर माध्यमिक में दीपक तिवारी ने सर्वाधिक सर्वसम्मति से स्वीकृत की गई। ७५.०१ अंक प्राप्त किये। सभा का यह कारवां विगत ७८ वर्षों से सतत आगे बढ़ श्री जैन विद्यालय फॉर गर्ल्स : परीक्षा फल निम्न प्रकार रहारहा है। प्रथम द्वितीय तृतीय पूरक कुल स्टार शिक्षा : श्रेणी श्रेणी श्रेणी मार्क्स श्री जैन विद्यालय, कोलकाता : आलोच्य सत्र में परीक्षा फल । माध्यमिक ६९ ७२ ०२ ०५ १४८ ०८ निम्न प्रकार रहा छात्रा चांदनी बाँठिया एवं निकिता जैन ने ८२.०२ अंक प्रथम द्वितीय तृतीय प्राप्त किये। श्रेणी श्रेणी श्रेणी कुल प्रथम द्वितीय तृतीय पूरक कुल स्टार माध्यमिक १८९ ३४ - २२३ श्रेणी श्रेणी श्रेणी मार्क्स उच्चतर माध्यमिक ४४४ ३८ - ४८२ उच्चतर विद्यालय का परीक्षा फल शत-प्रतिश ही नहीं अभूतपूर्व माध्यमिक १९६ ८२ ०१ ०१ २८१ ०९ रहा। उच्चतर माध्यमिक का प्रथम श्रेणी का परिणाम ८९.१२ छात्रा कुसुम मिश्रा ने सर्वाधिक ८०.०४ अंक प्राप्त प्रतिशत एवं माध्यमिक का ८४.७५ प्रतिशत रहा। माध्यमिक किये। ० अष्टदशी /460 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012049
Book TitleAshtdashi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhupraj Jain
PublisherShwetambar Sthanakwasi Jain Sabha Kolkatta
Publication Year2008
Total Pages342
LanguageHindi, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy