________________
सेवा : श्री जैन हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, हावड़ा : कार्यकर्ताओं की लगन से यह हॉस्पीटल दिन-प्रतिदिन प्रगति की
अत्याधुनिक मशीनों से सज्जित ४ ऑपरेशन थियेटर ओर उन्मुख है। युक्त यह हॉस्पीटल हावड़ा एवं आसपास के अंचलों के लिए श्री मानव सेवा प्रकल्प : वरदान साबित हुआ है।
इसके अन्तर्गत भरण-पोषण से वंचित एक सौ लोगों को डायलिसिस सेन्टर :
माह में दो बार खाद्य सामग्री नि:शुल्क प्रदान की जाती है। श्री ईश्वरीप्रसादजी टांटिया के सहयोग से ४ मशीनों से इस सभा का ७५वाँ स्थापना दिवस समारोह : सेन्टर की स्थापना हुई। इसका वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट श्री
पूज्य मुनि श्री पुन्यरत्नचन्द्रजी म.सा. की सान्निध्यता में अमरनाथजी गुप्ता के सौजन्य से निर्मित है, तदर्थ दान-दाताओं
सभा का ७५वाँ स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। को हार्दिक धन्यवाद।
इस अवसर पर तेले की तपस्या करने वाले तपस्वियों का सभा जंबू देवी सम्पतलाल पटवा इकोलोजी सेन्टर :
द्वारा बहुमान किया गया। लम्बे समय तक धर्म सभा के राष्ट्रपिता पूज्य बापू की जन्मतिथि २ अक्टुबर, २००२
संयोजक रहे श्री केवलचंदजी पटवा के द्वारा कोलकाता छोड़कर को भीनासर के श्री प्रदीपजी पटवा के परिवार के सहयोग से इस
बीकानेर जाने के निर्णय के कारण सभा ने स्मृति चिन्ह एवं शॉल सेन्टर का लोकार्पण हुआ। प्रसन्नता की बात है कि टाटा प्रदान कर सम्मान किया। मेमोरियल सेन्टर में ४-५ वर्ष से कार्यरत डॉक्टरों की टीम मंत्री महोदय द्वारा आय-व्यय की अंकेक्षित कन्सोलिडेटेड कोलकाता की थी। उन्होंने इस चिकित्सालय में सेवा देने की रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर गहन मंत्रणा पूर्वक सर्वसम्मति से इच्छा प्रकट की। ये मेडिसिन एवं सर्जरी के डॉक्टर हैं। सोमवार स्वीकार की गई। सभा के माननीय सदस्य श्री मोहनलालजी से शुक्रवार तक यहाँ रोगियों को देखते हैं। इस चिकित्सालय भंसाली ने कुछ सवाल इस रिपोर्ट के सम्बन्ध में किये जिनका में कैंसर के ऑपरेशन एवं केमोथेरेपी का कार्य संभव हो सकता उत्तर मेसर्स बोथरा एण्ड कम्पनी के श्री संदीपजी कोचर ने देकर है। 'रे' के लिए चित्तरंजन कैंसर हॉस्पीटल को रेफर किया समाधान किया। जाता है।
आगामी वर्ष के लिए मेसर्स बोथरा एण्ड कम्पनी को इस अवसर पर हॉस्पीटल के हितैषी एवं दानदाता श्री सर्वसम्मति से ऑडिटर निर्वाचित किया गया। सत्यनारायणजी खेतान का अभिनन्दन, निशुल्क शय्या प्रदान
सभा की प्रगति के आधार कार्यकर्ताओं से क्षमायाचना करने के लिए किया गया।
पूर्वक मंत्री महोदय ने पीठासन अधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्लास्टिक सर्जरी कैम्प :
के साथ सभा की बैठक सम्पन्न घोषित की। इस वर्ष दिनांक १ से २५ दिसम्बर तक इण्डर प्लास्ट श्री श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा की वार्षिक साधारण जर्मन के डॉक्टर दल के सहयोग से नि:शुल्क प्लास्टिक सर्जरी सभा रविवार, ३० जनवरी २००३ को प्रात: १० बजे कैंप का आयोजन हुआ। जो विगत वर्षों की तरह अत्यन्त अध्यक्ष श्री बच्छराजजी अभाणी की अध्यक्षता में आयोजित की जनोपयोगी सिद्ध हुआ है।
सभा की महिला विभाग एवं श्रीमती फूलकुंवर कांकरिया मंगलाचरण के पश्चात् मंत्री महोदय ने गत बैठक की के प्रयत्नों द्वारा श्री भंसाली परिवार एवं श्रीमती करुणा बांठिया कार्यवाही सभा के समक्ष प्रस्तुत की जिसे गंभीर मंत्रणा के बाद के सौजन्य से स्व. आचार्य श्री नानालालजी म.सा. की पुण्य सर्वसम्मति से स्वीकार की गयी। तिथि पर नि:शुल्क ऑपरेशन एवं विकलांग शिविर दिसम्बर के
सन् १९२८ में संस्थापित यह सभा ने अपने लोक अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जाते हैं।
कल्याणकारी कार्यों के ७५ वर्ष पूरे कर लिए। पचहत्तर वर्षीय .. हॉस्पीटल के सभी विभाग सुचारुरूपेण कार्य कर रहे हैं। यह गौरवयात्रा शताब्दी की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी है। इसमें 'हाईकेयर युनिट' और स्थापित हो गया है। उच्चस्तरीय विगत वर्षों में जिस आत्मीयता, अध्यवसाय एवं असीम सेवा टेस्टिंग के लिए 'रेनबक्सी लेबोरेटरी' के साथ हॉस्पीटल का भाव से एकजुट होकर कार्यकर्ताओं ने इसे आगे बढ़ाया और सम्बन्ध हो गया है।
लोकप्रिय बनाया, विश्वास है कि शताब्दी की ओर इसके चरण हॉस्पीटल की प्रशासनिक समिति और सेवाभावी संचरण और अधिक कारगर सिद्ध होंगे।
गई।
० अष्टदशी/ 370
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org