SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 121
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गत बैठक में सभा की बेलेन्ससीट के साथ श्री जैन श्री जैन विद्यालय हावड़ा (ब्यायज एवं गर्ल्स विभाग) विद्यालयों की बेलेन्ससीट भी कन्सोलिडेटेड रूप में प्रस्तुत की आलोच्य सत्र में श्री जैन विद्यालय हावडा में २१०० छात्र एवं जाय। इस सुझाव पर हमें सकारात्मक कानूनी सलाह प्राप्त हुई। २१०० छात्राएं अध्ययनरत हैं। गतवर्ष की तरह दोनों विभागों तदर्थ इस कन्सोलिडेटेड रिपोर्ट सभा के समक्ष प्रस्तुत है। सदन का परीक्षा परिणाम भी शतप्रतिशत रहा। के पटल पर रखने के पश्चात् उसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया ब्यायज विभाग की माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में गया। क्रमश १४९ एवं १७१ छात्र सम्मिलित हुए। परिणाम अध्यक्षजी को धन्यवाद देते हुए जयनाद के साथ सभा की शतप्रतिशत रहा। गर्ल्स विभाग की माध्यमिक एवं उच्चतर यह अत्यावश्यक बैठक संपन्न हुई। माध्यमिक परीक्षा में क्रमश: १४६ एवं २४८ छात्राएं दिनांक १७ दिसम्बर २०००, रविवार को सभा की सम्मिलित हुई। परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा। साधारण सभा की वार्षिक बैठक सभा भवन में आहुत की गई दोनों विद्यालयों की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री सन्दरलालजी थी किन्तु सभा भवन के पार्श्व में ३३नं. कैनिंग स्ट्रीट भवन में दुगड़, उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्रकुमारजी बांठिया एवं मंत्री श्री भयानक आग लगने के कारण आयोजित न हो सकी क्योंकि सरदारमलजी कांकरिया हैं। रेक्टर श्री गोपालजी दुबे एवं प्राचार्य आग अत्यन्त भीषण थी एवं उसकी लपटें सभा भवन को भी श्रीमती ओल्गा घोष हैं। स्पर्श करने लग गई थी, फलत: ध्यान सभा भवन को बचाने में श्री हरखचंद कांकरिया जैन विद्यालय - जगतदल : केन्द्रित हो गया। जिसकी वजह से बैठक स्थगित कर दी गई। सम्प्रति इसमें कक्षा ८ तक ४७५ छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। यह स्थगित बैठक दिनांक २४ दिसम्बर २०००, रविवार इसके अध्यक्ष श्री हरकचंदजी कांकरिया, उपाध्यक्ष श्री को प्रात: १०.३० बजे अध्यक्ष श्री रिखबदासजी भंसाली की सुरेन्द्रकुमारजी बांठिया है एवं मंत्री सरदारमलजी कांकरिया एवं अध्यक्षता में सभा भवन में आयोजित हुई। मंगलाचरण के प्राचार्य श्री बालकृष्ण हर्ष हैं। पश्चात् सभा की कार्यवाही विधिवत प्रारम्भ हुई। श्री जैन शिल्प शिक्षा केन्द्र-राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय : सर्वप्रथम मंत्री महोदय ने गत बैठक की कार्यवाही सदन को पढ़कर सुनाई जो विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक की शनिवार एवं रविवार को स्वीकृत की गई। कोचिंग कक्षाओं के माध्यम से लड़कियों को शिक्षा दी जाती है। इसके मंत्री श्री ललितजी कांकरिया, सहमंत्री श्री श्रीमती गीतिका सभा का यह लोक-कल्याणकारी कारवां राजस्थानी बोथरा, प्राचार्य श्री अरुणकुमारजी तिवारी तथा को-ऑर्डिनेटर श्री मुहावरा 'धड़ कूचा धड़ मंजला' के वेग से आगे बढ़ रहा है। राधेश्यामजी मिश्रा है। इस सदी का यह अन्तिम वर्ष सभा के लिए पर्याप्त शकुनदायक श्री जैन बुक बैंक : शिक्षा : श्री जैन विद्यालय कोलकाता में २८०० छात्र अध्ययन आलोच्य सत्र में निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह २ जुलाई रत हैं। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं का परीक्षा २००० को सभाभवन में ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता प्रख्यात परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। प्रथम श्रेणी के छात्रों ने विगत वर्षों बंगला लेखिका एवं उपन्यासकार आदिवासियों के कल्याण हेतु का रिकार्ड पीछे छोड़ दिया। माध्यमिक में कुल २२० छात्रों में समर्पित लब्ध प्रतिष्ठ कार्यकर्वी महाश्वेता देवी के सान्निध्य में १३७ ने तथा उच्चतर माध्यमिक में कुल ४४५ छात्रों में सम्पन्न हुआ। - ३०९ छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर सभा परिवार एवं ९३ विद्यालयों की मारफत माध्यमिक पाठक्रम की पुस्तकों के विद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया। शिक्षकों के अथक १३०० सेट एवं लगभग ५७०० पुराने सेट छात्र छात्राओं को अध्यावसाय का ही यह परिणाम था। सभा परिवार ने समग्र निशुल्क वितरित किये गये। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय परिवार के प्रति हार्दिक कृतज्ञता ज्ञापित की। ७००० छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं। विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री सोहनराजजी कोलाघाट अंचल के हीरालाल विद्यालय में लेबोरेटरी, लाइयबेरी सिंघवी ने अत्यन्त प्रसन्नता पूर्वक विद्यालय शिक्षकों एवं सभा में पुस्तकें एवं ६ कम्प्यूटर देकर सभा ने कम्प्यूटर केन्द्र की परिवार को अपने द्वारा दिये गये स्नेह भोज में आमंत्रित कर स्थापना की। फ्लुसीटा निवारण सेवा समिति के माध्यम से शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाया। ग्रामीण महिलायों ६ माह के लिए बिना ब्याज का २५००० ० अष्टदशी / 300 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012049
Book TitleAshtdashi
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhupraj Jain
PublisherShwetambar Sthanakwasi Jain Sabha Kolkatta
Publication Year2008
Total Pages342
LanguageHindi, English
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy