________________
२७४
कर्मयोगी श्री केसरीमलजी सुराणा अभिनन्दन ग्रन्थ : चतुर्थ खण्ड
सम्बन्ध में जिसमें व्यवस्था की गई है. उसको द्रव्यानुयोग कहा है। द्रयानुयोग में दृष्टिवाद आदि को रखा गया है ।
तर्कशास्त्र में वस्तुस्वरूप का वर्णन दस विभागों में किया गया है१. द्रव्यानुयोग-द्रव्य का विचार । २. मातृकानुयोग-सत् का विचार । ३. एकाथिकानुयोग-एक अर्थ वाले शब्दों का विचार । ४. करणानुयोग-साधन का विचार । ५. अर्पितानर्पितानुयोग-मुख्य और गौण का विचार । ६. भाविताभावितानुयोग–अन्य से अप्रभावित और प्रभावित । ७. बाध्याबाध्यानुयोग-सादृश्य और वैसादृश्य का विचार । ८. शाश्वताशाश्वतानुयोग-नित्यानित्य का विचार । ६. तथाज्ञान अनुयोग-सम्यग्दृष्टि का विचार । १०. अतथाज्ञान अनुयोग-असम्यग्दृष्टि का विचार ।
हत्थस अतो पावसजतो, वाचाय सञतो समुत्तमो । अज्झतरतो समाहितो, एको सन्तुसितो तमाहु भिक्खु ॥
--धम्मपद २५-३ जिसके हाथ, पैर और वागी में संयम है, जो उत्तम संयमी है, जो अध्यात्मरत, समाधियुक्त, एकाकी और सन्तुष्ट है, उसी को भिक्षु (साधु) कहा जाता है ।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org.