________________
परम गुरुभक्त स्व. श्री गंगाराम घासीराम जी पोरवाड़, रतलाम
नीमवाला उपाश्रय, रतलाम के प्रमुख गुरुभक्तों में आपका नाम रहा है। आपने जिन मन्दिरों में अपने स्वभुजोपार्जित प्रय का सद्व्यय किया है और आप श्री मल्लिनाथ घासीराम जैन पेढ़ी, नीमवाला उपाश्रय रतलाम में स्थापित करने में प्रमुख दानदाता रहे हैं और आपने घासीराम साधारण ट्रस्ट फण्ड की स्थापना की, जो आज भी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं ।
Jain Education International
परम गुरुभक्त स्व. श्री मोतीलाल जी श्री श्रीमाल
आप मूल एलची निवासी और वर्तमान में मन्दसौर मय परिवार के रहकर धर्म एवं समाज की सेवा करते रहे हैं। आपके सुपुत्र श्री शान्तिलालजी भी इसी प्रकार समाज सेवा कर रहे हैं।
For Private & Personal Use Only
राजेद्र-क्योति
www.jainelibrary.org