________________
शुभकामना सन्देश
गला परापत
उपराष्ट्रपति, भारत
नई दिल्ली
मुझे प्रसन्नता है कि श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के तत्त्वावधान में आचार्य राजेन्द्र सूरीश्वरजी के १५० वें जन्म दिवस के उपलक्ष में 'राजेन्द्र-ज्योति' नामक ग्रन्थ प्रकाशित हो रहा है। आचार्य श्री को मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ तथा आपके सुखद प्रयास की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजता हूँ। जुलाई ३०, १९७७
-ब. दा. जत्ती (उपराष्ट्रपति, भारत)
निजी सचिव, रक्षामंत्री
नई दिल्ली दिनांक ३० जुलाई '७७
अ. भा. श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद्, राजगढ़ (धार) द्वारा 'राजेन्द्र-ज्योति' नामक ग्रंथ का प्रकाशन किया जा रहा है, यह आपके पत्र दिनांक २४ जुलाई, १९७७ से माननीय रक्षामंत्री, श्री जगजीवनरामजी को ज्ञात हुआ।
माननीय मंत्रीजी की शुभकामना है कि ग्रंथ अपने लक्ष्य में सफल सिद्ध हो ।
-धर्मचन्द गोयल निजी सचिव, रक्षामंत्री
वी. नि.सं. २५०३
Jain Education Intemational
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org.